हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान श्री केदारनाथ के कपाट खुले, हर हर महादेव की जय कारे लगे, मुख्यमंत्री धामी रहे उपस्थित।

उत्तराखंड चार धाम यात्रा

विश्व प्रसिद्ध 11 वें ज्योतिर्लिंग श्री केदरनाथ धाम के कपाट खुले,हर हर महादेव के जयकारों से गूंजी केदारघाटी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के छ:  माह के लिए आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये हैं। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश्वर लिंग, वेदपाटी, विद्वान आचार्यों एवं मुख्यमंत्री धामी की मौजूदगी में कपाट खोले गये।।


आज सुबह 7:00 बजे पूरे विधिवत मंत्रोच्चार के साथ बाबा केदारनाथ जी के कपाट सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं ।
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के तहत आज शुक्रवार 2 मई 2025 को रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। बाबा केदार के कपाट आज सुबह 7 बजे बैशाख, मास, मिथुन राशि, वृष लग्न में पूरे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले गए।कपाट खुलने के मौके पर 15 हजार से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम में मौजूद हैं।

कपाट खुलने के अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व उनकी पत्नी गीता धामी, केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *