देहरादून: उत्तराखंड की 101 नगर निकायों में 23 जनवरी, 2025 को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। इसमें शहरी विकास, पर्यावरण संरक्षण और गरीबों के कल्याण पर खास जोर दिया गया है।
वचन पत्र के मुख्य बिंदु
1. शहरी विकास और बुनियादी सुविधाएं !
– शहरी विकास बजट को बढ़ाने का दावा।
– सभी वार्डों में RO प्लांट लगाकर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता।
– जलभराव से राहत के लिए आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम।
– हर वार्ड में पार्कों का निर्माण और सौंदर्यीकरण।
– स्ट्रीट लाइट और ई-गवर्नेंस को बढ़ावा।
2. गरीबों और मलिन बस्तियों के लिए राहत
– मलिन बस्तियों का नियमितीकरण और पुनर्वास।
– स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना और बाल्मीकि अंबेडकर आवास योजना का क्रियान्वयन।
– 2016 में कांग्रेस सरकार द्वारा मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने के लिए बनाए गए कानून को दोबारा लागू करने का वादा।
3. पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छत
– हर घर से नियमित कचरा उठान और वैकल्पिक ट्रेचिंग ग्राउंड की योजना।
– मोहल्ला स्तर पर वृक्षारोपण और हरियाली बढ़ाने के लिए समितियों का गठन।
– जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए विस्तृत कार्य योजना।
4. महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा
– वार्ड स्तर पर CCTV कैमरे और महिला सशक्तिकरण केंद्र।
– रोजगार और कौशल विकास के अवसर उपलब्ध कराना।
5. धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का विकास
– धार्मिक स्थलों और ऐतिहासिक शहरों को संरक्षित कर पर्यटन को बढ़ावा।
– स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर।
कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर शहरी विकास बजट में कटौती और जनहित की योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया। 2007-08 में भाजपा ने शहरी विकास बजट को घटाकर 140 करोड़ कर दिया था।
जनता से वादा
कांग्रेस ने वादा किया है कि उनके नेतृत्व में नगर निकायों का विकास जनता की जरूरतों और पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
बहुत सुंदर प्रयास हमारे लिए कोई सेवा हो तो बताएं