हरिद्वार पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार के दो इनामियों को गिरफ्तार किया।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

लूट मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार के दो इनामी लूटेरों को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि लूट के मास्टर मांइड को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने किशोर को किशोर न्यायालय में पेश कर उसको बाल सुधार गृह भेजा गया है। जबकि एक आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेजा गया है।

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पीडित सलमान की ओर से स्कूटी और डिलीवरी बॉय दीपक कुमार की ओर से फोन लूट का मामला जून 24 में कोतवाली मंगलौर में दर्ज कराया था। पलिस ने लूट के मुकदमों में लूट के मास्टर मांइड आस मोहम्मद पुत्र इस्तर निवासी तेलीवाला गंगनहर हरिद्वार को पहले ही गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान दबोचे गये आरोपी ने लूट में शामिल फरार चल रहे अपने दो अन्य साथियों की जानकारी पुलिस से साझा की थी। पुलिस ने दबोचे गये आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजकर फरार दोनों लूटेरों की तलाश शुरू कर दी थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने फरार लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए सम्भावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी। लेकिन बदमाश पुलिस टीम को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब रहे। शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी पर पुलिस की ओर से 25-25 हजार के इनाम की घोषणा की गयी थी। पुलिस टीम लगातार फरार इनामी बदमाशों की तलाश में जुटी थी। लूटेरों को दबोचने के लिए पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट मोड़ पर रखकर उनकी तलाश जारी रखी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने फरार दोनों इनामी लूटेरों को दबोच लिया। जिनमें एक किशोर निकला। पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने अपना नाम साहिल पुत्र नवबहार निवासी तेलीवाला गंगनहर हरिद्वार बताया है।

नाम पता आरोपी

1- साहिल पुत्र नवबहार नि० तेलीवाला थाना गंग नहर हरिद्वार।

2- किशोर बाल अपराधी।

*पुलिस टीम*

1- प्रभारी निरी० शान्ति कुमार 2-व0उ0नि रफत अली 3- उ0नि0 रघुवीर रावत 4- कांनि0 709 रविन्द्र खत्री 5- कांनि0 विनोद वर्तवाल 6-कानिं0 वसीम sog हरिद्वार

1 thought on “हरिद्वार पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार के दो इनामियों को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.