वैश्य बन्धु समाज, मध्य हरिद्वार की कार्यकारिणी की बैठक आर्यनगर चौक स्थित एक रेस्टोरेन्ट में अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आहुत की गयी। बैठक में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के संयोजक एवं अध्यक्ष द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, जिस पर सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मंत्री आदित्य बंसल एवं मंत्री शिवम बन्धु गुप्ता ने कहा कि दिनांक 19 नवम्बर 2025 को जो चुनाव कराया गया है, वो समाज के पदाधिकारियों को अंधेरे में रखकर किया गया है। उन्होने कहा कि ये चुनाव संविधान व नियमों को दरकिनार कर किया गया है। दोनों पदाधिकारियों द्वारा चुनाव प्रक्रिया पुनः कराने का आग्रह कार्यकारिणी से किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता (रानीपुर), उपाध्यक्ष विनोद बृजवासी एवं कोषाध्यक्ष लोकेश गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता की कार्यकारिणी में ही समस्त पदाधिकारियों की आस्था है तथा वर्तमान इसी कार्यकारिणी द्वारा चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ करायी जायें। इससे इतर कोई कार्यकारिणी वर्तमान में नही है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा0 सुधीर अग्रवाल एवं महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी अच्छे ठंग से कार्य कर रही है और इसी कार्यकारिणी द्वारा भविष्य में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ प्रारम्भ की जायें।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता ने कहा कि उनकी अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी ही वैद्य है इसके अतिरिक्त वैश्य बन्धु समाज, मध्य हरिद्वार के कोई पदाधिकारी असितत्व में नही है। उनके द्वारा कहा गया कि उन्होने अपनी कार्यकारिणी को भंग नही किया है। उन्होने कहा कि समस्त पदाधिकारियों की सहमति के आधार पर चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ किये जाने हेतु 10 दिसम्बर 2025 को समाज की बैठक आयोजित करते हुए चुनाव अधिकारियों का चयन कर चुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगी। बैठक में सर्वसम्मति से समस्त पदाधिकारियों द्वारा वैश्य बन्धु समाज, मध्य हरिद्वार के 19 नवम्बर 2025 को कराये गये चुनाव को अवैद्य धोषित किया गया।
बैठक में राजीव गुप्ता, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डा0 सुधीर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लोकेश गुप्ता उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता (रानीपुर), अनुपम अग्रवाल एवं विनोद बृजवासी, मंत्री आदित्य बंसल एवं शिवम बन्धु गुप्ता, मीडिया प्रभारी कमल अग्रवाल, संगठन मंत्री अंकित गोयल वरूण अग्रवाल, सह मीडिया प्रभारी अमित जैन एवं शोभित अग्रवाल, प्रचार मंत्री अजय कुमार अग्रवाल उपस्थित रहें।

