पर्वतीय इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों के मौसम के बारे में उत्तराखंड के मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया।
मौसम केपूर्वानुमान के अनुसार राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के अनेक स्थानों पर तथा शेष पर्वतीय जनपदों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है।
राज्य के मैदानी जनपदों हरिद्वार उधम सिंह नगर में कहीं कहीं बहुत हल्की वर्षा गर्जन के साथ होने की संभावना है। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय सतही हवार्य तेज तथा झाँकेदार चलने की संभावना है।
राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने । ओलावृष्टि / झक्कड (50-60 किमी/घंटा) चलने तथा वर्षा के तीव दौर की संभावना है। राज्य के मैदानी जनपदों में तापमान में कुछ कमी आएगी, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने झक्कड़ (50-60 किमी/घंटा) चलने की संभावना है।
आसमान में आंशिक रूप से लेकर आम तौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और झक्कड़ (50-60 किमी प्रति घंटे) चलने, की संभावना है ।। अधिकतम तापमान 37°C के लगभग रहने की