उत्तराखंड के मौसम के पूर्वानुमान में आज और कल दो दिन इन जनपदों में भारी वर्षा की संभावना ,राज्य के आपात कालीन परिचालन केंद्र द्वारा द्वारा जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक तैयारी के बारे में कहा गया है। कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 04 जनपदों में छुट्टी भी घोषित की गई है ।राज्य के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी वर्षा की संभावना है । राज्य के आपात कालीन परिचालन केंद्र द्वारा इन जनपदों को पत्र जारी करके आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश के अन्य जनपदों में भी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया गया है ।वैसे तो हरिद्वार में कभी कभी पूर्वानुमान पूरी तरह से सही साबित नहीं हुआ है। परंतु उत्तराखंड के मौसम विभाग ने आज 31 जुलाई और कल 01 अगस्त के लिए मौसम का रेड अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार इन दो दिनों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग ने आज 31 जुलाई और कल 1 अगस्त के लिए हरिद्वार उधम सिंह नगर नैनीताल चंपावत पौड़ी देहरादून और टिहरी के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है जिसके चलते देहरादून,नैनीताल, टिहरी और उधम सिंह नगर जनपदों में आज छुट्टी भी घोषित की गई है जबकि हरिद्वार में कांवड़ की छुट्टी चल रही है।