गंगा सभा ने प्रेस क्लब  हरिद्वार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों को प्रसिद्ध कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी की गरिमामयी उपस्थिति सम्मानित किया।

सम्मान हरिद्वार

हरिद्वार में पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था प्रेस क्लब (रजि.) हरिद्वार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गंगा सभा (रजि.) ने गुरुवार को सम्मान किया। गंगा सभा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी की गरिमामयी उपस्थिति रही।


गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम और महासचिव तन्मय वशिष्ठ ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, महासचिव दीपक मिश्रा सहित समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों को गंगाजली, प्रसाद और पटका भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी ने मां गंगा की महिमा का बखान करते हुए कहा कि मोक्षदायिनी गंगा ही हरिद्वार की पहचान है। लाखों-करोड़ों श्रद्धालु गंगा में आस्था और पुण्य की डुबकी लगाने के लिए यहां आते हैं और गंगा के पवित्र जल में स्नान कर मोक्ष की कामना करते हैं।
उन्होंने हरकी पौड़ी के ब्रह्मकुंड को देवताओं के लिए भी दुर्लभ स्थान बताया। गोस्वामी ने कहा कि इसी गंगा के पावन तट पर कुंभ और अर्द्ध कुंभ जैसे महापर्व संपन्न होते हैं और वे स्वयं को परम सौभाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें गंगा के पवित्र तट पर कथा करने का अवसर मिला है, जिसके लिए वे गंगा सभा के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं।
पुंडरीक गोस्वामी ने कहा कि हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आने वाला हर श्रद्धालु भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश का स्वरूप है। गंगा जल में चरण स्पर्श करने पर विष्णु, आचमन संकल्प में ब्रह्मा और स्नान के उपरांत केशों से जल बहने पर शिव स्वरूप हो जाता है। ऐसे पवित्र स्थान पर गंगा स्नान और सत्संग का श्रवण विशेष महत्व रखता है। गंगा स्नान तन को और सत्संग मन को पवित्र करता है। उन्होंने हरकी पौड़ी पर भजन संध्या कर परम आनंद की अनुभूति होने की बात कही और बार-बार हरिद्वार आने की इच्छा जताई।


गुरुवार को गंगा सभा की ओर से प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष शिवशंकर जायसवाल, स्थाई सदस्य एवं एनयूजे आई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डेय, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गुलशन नैय्यर, बृजेन्द्र हर्ष, डॉ रजनीकांत शुक्ला, संजय आर्य, दीपक नौटियाल, संजय रावल एवं वर्तमान कार्यकारिणी में सचिव डॉ हिमांशु द्विवेदी, समारोह सचिव आशु शर्मा, विकास कुमार झा, सुनील पाल, संजय चौहान, डॉ प्रविन्द्र कुमार, सुनील मिश्रा, सुनील पाल एवं टीवी 100 के प्रभारी राहुल वर्मा, पुलकित शुक्ला, अनमोल कुमार को भी पटका, मां गंगा का प्रसाद और गंगाजली भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर गंगा सभा के स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, सचिव वीरेंद्र कौशिक, प्रचार सचिव शैलेष मोहन, सचिव उज्जवल पंडित, पुंडरीक गोस्वामी के पिता विजय कृष्ण गोस्वामी, पत्नी रेणुका गोस्वामी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *