उत्तराखण्ड के मौसम ने जारी किया मौसम का पूर्वानुमान, इन स्थानों के लिए मौसम का येलो अलर्ट जारी, हरिद्वार में हुई सबसे अधिक बरसात ।

उत्तराखंड
Listen to this article

मौसम विभाग का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी. बागेश्वर. चमोली. रुद्रप्रयाग.एवं पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा हिमपात होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार,अल्मोड़ा,उधमसिंह नगर, पौड़ी एवं टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने तथा कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी व्यक्त की है इसके अलावा मौसम विभाग ने शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की भी बात कही है । पिछले 24 घंटे में हरिद्वार में सबसे अधिक 10.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई इसके अलावा भी उत्तराखंड में लगभग सब जगह वर्षा देखने को मिली।मौसम विभाग ने घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा,उधमसिंह नगर,टिहरी और पौड़ी जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की है ।
इसके अलावा मौसम विभाग में 18 जनवरी तक राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की भी बात कही है।
रविवार को मौसम के बदले मिजाज के बाद लोगों को बर्फबारी देखने को मिली। नैनीताल में भी सीजन की पहली बर्फ ने लोगों के चेहरे खिला दिए। जबकि उत्तरकाशी चमोली जनपदों में भी बरसात के साथ-साथ हिमपात भी हुआ है जिससे समूचे केदार घाटी में ठंड तेजी से बढ़ गई है।

उत्तराखंड में आज पहाड़ से मैदान तक मौसम ने करवट बदली। मसूरी, धनोल्टी, नैनीताल और औली में समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है, तो वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश के साथ कोहरा छाने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही सर्द हवाओं ने ठंड में और इजाफा कर दिया है। उधर, नैनीताल में इस वर्ष का पहला हिमपात हुआ।

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 जनवरी से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा। जबकि, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाए रहने के आसार हैं। आज मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून समेत नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और चम्पावत में बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन होने की संभावना है।

ठंड की बरसात यहां हुई झमाझम बारिश

Haridwar-10.5, Bhimtal-10.0, Dhari-9.5, Nainital-9.0, Nainital(Jeolikot)_Kvk-8.0, Dangoli-6.5, Haldwani-6.5, Parpunda Khal-6.0, Sitlakhet-5.5, Kosani-5.5, Asharori- 5.0, Chorgalia-5.0, Sultanpur Patti-5.0, Th_Kosiyakutoli-5.0, Pandukeshwar-4.5, Tharali-4.5, Dwarhat-4.5, Devidhura-4.5, Laksar-4.0, Almora-4.0, Roorkee_Amfu- 4.0, Matela_Kvk-4.0, Yamkeshwar-3.5, Shama-3.5, Kaladhungi-3.5, Dewal-3.0, Purola-3.0, Kalsi -2.5, Laldhang-2.5, Kashipur-2.5, Bharsar-2.5, Thailisain-2.0, Kanda- 2.0, Rajgarhi-1.5, Raiwala-1.5, Mukhim-1.5, Takula -1.5, Betalghat-1.5, Lohaghat-1.5, Gadarpur-1.5, Gular Bhoj-1.5, Rudrapur (Ukg) -1.5, Kashipur_Aws400-1.5, Mohakampur-1.5, Pauri-1.0, Chamba-1.0, Narendra Nagar -1.0, Tapovan-1.0, Champawat-1.0, Tanakpur-1.0, Didihat-1.0, Bajpur-1.0, Jollygrant-1.0, Rani_Chawri- 1.0, Pratapnagar-0.5, Karnaprayag-0.5, Soneprayag-0.5, Chaukhutiya-0.5, Bhikiyasain-0.5, Masi-0.5, Pancheshwar-0.5, Gangolihat-0.5, Jauljibi-0.5, Kichha-0.5, New Tehri-0.5, Chamoli-0.5,

Leave a Reply

Your email address will not be published.