“खेलों से टीम भावना, अनुशासन और देशभक्ति जैसे गुण  विकसित होते है”:रवि बहादुर।”हमारा लक्ष्य है कि जिले से युवा खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सके”:ललित नैय्यर।

खेल सम्मान हरिद्वार

खेलों का महत्व न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए है, बल्कि यह टीम भावना, अनुशासन और देशभक्ति जैसे गुणों को भी विकसित करता है:रवि बहादुर

खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है:प्रभात सेंगर

शिक्षा के साथ-साथ खेलों का संबल भी युवाओं को जीवन में सफलता दिलाता है:स्वामी शरद पुरी

हमारा लक्ष्य है कि जिले से निकल कर कुछ युवा खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सके:ललित नैय्यर

लक्सर रोड पर स्थित शिवडेल स्कूल में हरिद्वार जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-18 बास्केटबॉल चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में ज्वालापुर से विधायक रवि बहादुर, गुरुकुल कांगड़ी के कुलपति प्रभात सेंगर, बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ललित नैय्यर एवं शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी महाराज की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

ज्वालापुर विधानसभा विधायक रवि बहादुर ने कहा कि खेलों का महत्व न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए है, बल्कि यह टीम भावना, अनुशासन और देशभक्ति जैसे गुणों को भी विकसित करता है। उन्होंने सभी युवा खिलाड़ियों को बधाई देते हुए घनिष्ठ अभ्यास और आत्मविश्वास बनाए रखने की प्रेरणा दी।

गुरुकुल कांगड़ी सम विवि. के कुलपति प्रभात सेंगर ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी की परंपरा रही है कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समुचित स्थान मिले। बास्केटबॉल जैसी अग्रिम खेलों में जिला स्तर पर आयोजन, युवाओं के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में प्रतियोगिता प्रतिभाओं के चयन और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का अवसर प्रदान करेगी।

शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी महाराज ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का संबल भी युवाओं को जीवन में सफलता दिलाता है। उन्होंने आयोजन करने वाले हरिद्वार जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनिवार्य हैं।
बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ललित नैय्यर ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा प्रतिभाओं की पहचान और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करना है। “हमारा लक्ष्य है कि जिले से निकल कर कुछ युवा खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सके।

इस अवसर पर अजय मलिक, सचिव संजय चौहान, प्रशांत शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *