पौड़ी के सत्याखाल के पास बस दुर्घटना में मां बेटे सहित दुखद पांच की मृत्यु ,17 घायल।

उत्तराखंड दुर्घटना
Listen to this article

उत्तराखंड में सड़क हादसे हमने का नाम नहीं ले रहे,आज पौड़ी में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें पांच लोगों की मृत्यु हो गई तथा 17 लोग घायल हो गए। पौड़ी में सत्याखाल मोटर मार्ग पर एक बस लगभग 80 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 17 लोग घायल हो गए। बस में कुल 22 यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घायलों को पौड़ी और श्रीनगर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

घटना पर मुख्यमंत्री धामी ने दुख जताया है।पौड़ी थाना पुलिस के मुताबिक, आज रविवार 12 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे सवारियों से भरी एक बस संख्या UK12PB-0177 पौड़ी शहर से सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर सत्याखाल के पास अनियंत्रित होकर लगभग सड़क से 80 मीटर नीचे लुढ़कने के बाद बस पेड़ से टकराकर रुक गई। खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए ।घटना के बाद पौड़ी पुलिस और एसडीआरएफ जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया।

इस दुखद हादसे में 5 लोगों के मौत की हो गई जिसकी पुष्टि पौड़ी जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जबकि 17 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। जिसमें 10 घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि 7 घायलों का उपचार पौड़ी जिला अस्पताल में जारी है। बताया जा रहा है कि बस पौड़ी से देहलचौरी जा रही थी।
पुलिस ने मृतकों की पहचान सुनीता (25) पत्नी नरेंद्र निवासी ग्राम डोभा, प्रमिला व उनका 17 वर्षीय पुत्र प्रियांशु, नागेंद्र और उनकी पत्नी सुलोचना निवासी केसुंदर, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, एसडीएम सदर दीपक रामचंद्र सेट ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की पौड़ी में और एक की बेस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.