एस एस पी हरिद्वार ने कहा है कि कांवड़ के साइज तथा तय मानकों से नही होगा कोई समझौता। एस एस पी डोबाल ने कहा
कांवड़ मेला 2025 को शांतिपूर्ण एवं मर्यादित तरीक़े से सम्पन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस मुस्तैद है, एस एस पी हरिद्वार ने अपने संदेश में यह स्पष्ट किया कि मानकों के अनुरूप ही शिव भक्त कावड़ लेकर आए उनका स्वागत है।
जिन कांवड़ियों ने अपनी कावड़ ओवर साइज़ बना ली है वह उसको छोटा करके ही इस पावन कांवड़ मेला में सम्मिलित हो अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस द्वारा जारी गाइड लाइन में बताया गया है कि कांवड़ की ऊंचाई 10 फुट एवं चौड़ाई 12 फुट तक ही रखने के निर्देश हैं। डाक कांवड़ में लाए जा रहे साउंड सिस्टम के मानकों के मुताबिक 75 डेसीबेल तक का शोर ही मान्य होगा।
हरिद्वार पुलिस द्वारा मानकों से बड़ी साइज की कांवड़ों को छोटा कराया जा रहा है।
इस प्रकार की कांवड़ अक्सर बिजली की लाइनों से टकरा जाती हैं, जिससे करंट लगने का खतरा होता है।
सड़क दुर्घटनाओं की भी वजह बनती हैं मोड़ या भीड़भाड़ में संभालना मुश्किल हो जाता है।
इस लिए हरिद्वार पुलिस ने अपील की है-
सुरक्षित, संतुलित और मर्यादित कांवड़ लाएं।
आपका जीवन हमारे लिए कीमती है।

