मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू कार्यों की मोनिटरिंग के दौरान उत्तरकाशी के मातली में ही अस्थाई मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बना दिया गया है और देहरादून के कार्यालय में आयोजित इगास कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।आज सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में कार्य कर रही केंद्रीय एजेंसियों व प्रदेश प्रशासन के सदस्यों एवं श्रमिकों से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्य मंत्री वी.के. सिंह एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे
इधर सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग के लिए मातली में अस्थाई रूप से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बनाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शासकीय कार्य भी प्रभावित न हों और इस ऑपेरशन की बेहतर तरह से मॉनिटरिंग के मद्देनजर यह अस्थाई कैम्प कार्यालय स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार शाम से उत्तरकाशी में हैं। आज सुबह मुख्यमंत्री ने सिलक्यारा पहुँचकर टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया और यहां मौजूद विशेषज्ञों के साथ भी उन्होंने मंत्रणा की।
इसी क्रम में अब अहम निर्णय लेते हुए फिलहाल जब तक रेस्क्यू ऑपेरशन चल रहा है तब तक के लिए मातली में जहां मुख्यमंत्री ठहरे हुए हैं वहीं पर अस्थाई रूप से सीएम कैम्प कार्यालय भी बना दिया गया है। सिलक्यार रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ग्राउंड जीरो पर होने के कारण देहरादून स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में आज शाम होने वाले इगास के कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को इगास पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।