बिजली पानी की ख़राब स्थिति को लेकर हरिद्वार के कांग्रेसियों ने आज प्रशासन के ख़िलाफ़ कनखल के देशरक्षक चौक पर प्रदर्शन किया।

राजनीति हरिद्वार
हरिद्वार में बिजली पानी की ख़राब स्थिति को लेकर कांग्रेसियों ने आज प्रशासन के ख़िलाफ़
कनखल के देशरक्षक चौक पर प्रदर्शन किया।
https://youtu.be/VhDYk6KjsYQ?si=ba7Gs9ys373RWJNS
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ संजय पालीवाल व पूर्व चेयरमैन प्रदीप चौधरी नें कहा कि इतना बुरा हाल शहर का कभी नहीं हुआ जितना धामी सरकार के कार्यकाल में हुआ है।
ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हांडा व पूर्व राज्य मंत्री रकित वालिया नें कहा कि जितना धन हरिद्वार के लिए खर्च किया जा रहा है वो कही नजर नहीं आता, व्यवस्था और खराब हो गई हैं। शहर बड़ा और बीजेपी नेताओं की सोच छोटी, होती जा रही है समस्याओं पर नगर विधायक भी मौन हैं।
इस मौके पर
अनिल भास्कर संजय अग्रवाल बिमला पांडे रवीश भटीजा अशोक शर्मा शुभम अग्रवाल इरशाद अली विनोद कश्यप राहुल चौधरी, हिमांशु बहुगुणा, सोनू लाला, गोविन्द सिंह बिस्ट, सूनील सिंह, वसीम सलमानी, जितेंद्र सिंह, सुमित भाटिया, हरीश अरोरा, विमल सैनी, राकेश राजपूत, हरद्वारी लाल, बृजमोहन बर्थवाल, दिनेश पुंडीर, लव गुप्ता, नितिन कश्यप, ऐश्वर्या पंत संजय नासवा राजेंद्र त्रिपाठी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *