परिजनों की डाँट से नाराज होकर हरियाणा से हरिद्वार पहुँचे 02 नाबालिग बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।
SSP हरिद्वार द्वारा नाबालिग बालकों की सूचना को गंभीरता से लेते हुए सर्च अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस ने तत्परता और मुस्तैदी से दोनों नाबालिग बालकों को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया तो वो गदगद हो गए।
आज वृहस्पतिवार को कोतवाली नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि घरौंडा, करनाल (हरियाणा) निवासी दो नाबालिग लड़के परिजनों की डाँट से नाराज़ होकर हरिद्वार आ गए हैं तथा उनकी लोकेशन हर की पैड़ी क्षेत्र में पाई गई है।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने हर की पैड़ी क्षेत्र के सभी घाटों पर गहन सर्च अभियान चलाकर दोनों बच्चों को सकुशल रैस्क्यू किया।
रैस्क्यू उपरांत बच्चों के परिजनों को थाने बुलाकर दोनों नाबालिगों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।
बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया।

