हरिद्वार पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहीमेडिकल स्टोर संचालक दंपत्ति को दबोचा4582 नशीले टैबलेट्स व 54 नशीले इंजेक्शन बरामद1500 ट्रामाडोल टेबलेट के साथ पकड़ा नशा तस्करएसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर अवैध नशा सामग्री के तस्करों के विरुद्ध पूरे जनपद में चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस एवं थाना सिडकुल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की।दोनों सफलताओं का विवरण निम्नवत है-1. रानीपुर पुलिस व ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर मेडिकल स्टोर संचालक दंपति को दबोचने में सफलता हासिल की। नशीली दवाइयां बेचने की गोपनीय सूचना पर कोतवाली रानीपुर पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम मीरपुर स्थित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर नशा सामग्री बेच रही संचालक दंपत्ति को दबोचा।रानीपुर कोतवाली कमल मोहन भण्डारी एवं ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में की गई छापेमारी में कुल 4582 नशीले टैबलेट/कैप्सूल व कुल 54 नशील इंजेक्शन बरामद किए गए।विवरण आरोपित-
1- अमरीश चौहान पुत्र नाथू राम निवासी ग्राम मीरपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
2- X पत्नी अमरीश चौहान निवासी उपरोक्तबरामदगी-
1- कुल 4582 नशीले टैबलेट/कैप्सूल
2- कुल 54 नशीले इंजेक्शन2. दिनांक 03.05.2025 को कड़ी चैंकिंग करते हुए थाना सिड़कुल पुलिस ने दवा चौक के पास से साकिर नामक युवक को दबोचकर 1500 नशीले टैबलेट (ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड) बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 7/2025 धारा 8/22 NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।विवरण आरोपित-
साकिर पुत्र अली शेर निवासी रोशनाबाद मस्जिद के पास थाना सिडकुल हरिद्वारबरामदगी-
1500 नशीली अवैध टैबलेट ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड