नैनीताल जिलाधिकारी ने बनफूलपुरा से कर्फ्यू को हटाया गया, 08 फरवरी को लगाया गया था, देखें आदेश

उत्तराखंड प्रशासन

बनफूलपुरा से कर्फ्यू पूरी तरह से हटाया गया। गत आठ फरवरी को वनभूलपुरा के मलिक का बगीचा क्षेत्र में नजूल भूमि पर बने मदरसा और धार्मिक स्थल के अतिक्रमण हटाने के दौरान थाना वनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत हिंसा फैलने पर कानून एवम् शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा कर्फ्यू की उद्घोषणा की गई थी। तत्पश्चात् क्रमिक रूप से वस्तुस्थिति देखते हुए वनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू में शिथिलता प्रदान की गयी।

वर्तमान में स्थिति सामान्य होने पर जिलाधिकारी नैनीताल ने उक्त परिस्थितियों में वर्णित आदेश के द्वारा सीआरपीसी की धारा-144 के अन्तर्गत निर्गत कर्फ्यू आदेश को दिनाँक 20 फरवरी, 2024 को प्रातः 05-00 बजे से समाप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *