https://youtube.com/watch?v=c8gDFDGagug&si=sQNGob4bkX_BfrGb ।
हरिद्वार के व्यापारियों ने एक स्वर में कहा हम पॉड टैक्सी के विरोध में नहीं है अपितु हमारा विरोध इसके प्रस्तावित रुट से है आज हरिद्वार के सभी व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों की पॉड टैक्सी के संबंध में सी सी आर टावर में में एक बैठक जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में परियोजना अधिकारीयों के साथ हुई।
परियोजना अधिकारियों ने प्रस्तावित पॉड टैक्सी परियोजना की डी पी आर प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने ज्वालापुर से दूदाधारी चौक तथा चन्द्राचार्य चौक से कनखल दक्ष मंदिर तक का रुट समझाया ।
ज्वालापुर और कनखल के रुट में कुछ आपत्तियां बताई गई। लेकिन चंद्राचार्य चौक से हरिद्वार की ओर जाने वाली रूट से पूर्णतया असहमति दिखाई गई, उपस्थित संजीव नैय्यर संजीव चौधरी संजय चोपड़ा तेज प्रकाश साहू सुनील शेट्टी राजीव पराशर सुरेश गुलाटी आदि सहित सभी व्यापारियों नेताओं ने एकमत होकर प्रस्तावित रूट का विरोध किया। व्यापारियों ने कहा पॉड टैक्सी शहर के बीच से ना ले जाए अपितु गंगा तट से ले जाई जाए। व्यापारियों ने अपनी आपत्तियां लिखित तौर पर जिलाधिकारी को सोंपी।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने व्यापारियों को उनकी समस्याओं/आपत्तियो के समाधान का आश्वासन दिया।
व्यापारी नेता सुनील सेठी ने बयान जारी कर कहा है कि सीतापुर शुरुवात छोर से अंतिम छोर भारतम्माता मंदिर तक न हो किसी भी व्यापारी का अहित। सी सी आर मैं सम्पन्न बैठक में अपनी आपत्ति जिलाधिकारी के समक्ष पुनः दर्ज करवाते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सम्पूर्ण व्यापारी हित में पॉड कार रूट परिवर्तन की मांग दोहराई। एक जैसा व्यवहार सभी व्यापारियों के साथ किया जाए किसी का भी व्यापार प्रभावित न हो न ही किसी भी व्यापारी को उजाड़ा जाए शुरुवात सीतापुर से अंतिम छोर तक के व्यापारी का व्यापार प्रभावित न हो जिसके लिए एक मात्र समाधान पॉड कार रूट को सम्पूर्ण मार्ग पर परिवर्तन कर गंगा किनारे खाली भूमि पर बनाया जाए । तथा उसके व्यस्थम इलाकों मैं प्रस्तावित स्टेशन भी किसी की निजी भूमि को हस्तांतरित किए बिना सरकारी भूमि पर बनाए जाए । जिससे भूमिगत कार्यों की वजह से जनता को परेशान होने से बचाया जा सके। ट्रेफिक व्यवस्था, शोभा यात्रा की अगुवाई पर किसी को परेशान न होना पड़े। कुंभ के समय धार्मिक ध्वज यात्रा पर संत महापुरषों को समस्या पैदा न हो उसके लिए एकमात्र उपाय रूट परिवर्तन हो । बिना भेदभाव किए स्मपूर्ण रूट परिवर्तन होना चाहिए अन्यथा सड़को पर उतरकर पॉड कार की अनेतिक डी पी आर बनाने वाले परियोजना अधिकारियों के खिलाफ विरोध जारी रहेगा।