हरिद्वार के वरिष्ठ नागरिकों ने गुरुद्वारा सिंह सभा में बैठक कर लिए निर्णय।

समस्या सम्मान हरिद्वार
Listen to this article

रविवार को श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा हरिद्वार में सीनियर सिटीजंस वेलफेयर काउंसिल की एक बैठक प्रसिद्ध व्यवसायी पंडित शंभूनाथ की अध्यक्षता में हुई ।इस बैठक में हरिद्वार के वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। बैठक का आरंभ गुरु ग्रंथ साहब के दर्शन कर माथा टेकने के साथ हुआ। बैठक का संचालन करते हुए तेज प्रकाश साहू ने इस बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। बैठक में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं पर विचार किया गया जिसमें एडवोकेट वीरेंद्र तिवारी ,गोपाल सिंह रावत ,मुकेश त्यागी, कमल किशोर सेठ ,बृजभूषण विद्यार्थी, गुलशन नैय्यर ,चोखेलाल ,श्रवण गुप्ता ,सुभाष चंद्र शर्मा ,सुरेश भाटिया ,डॉ भरत तिवारी देशबंधु शर्मा मनमोहन सिंह आदि ने अपने अपने विचार रखें ।बैठक में वक्ताओं ने वरिष्ठ नागरिकों को एक दूसरे के संपर्क में रहने और वरिष्ठ जनों के लिए सरकार द्वारा लाई जा रही योजनाओं के लाभ पहुंचाने के बारे में चर्चा की गई तथा संगठन की पहचान गैर राजनीति के संगठन के तौर पर बनाए रखने को कहा।बैठक में संगठन के विस्तार पर भी चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से गोपाल कृष्ण बडोला को महामंत्री चुना गया जबकि अमरीश रस्तोगी को पिछली बैठक में ही अध्यक्ष बनाया गया था सुभाष कपिल को भी दूसरे महामंत्री के रूप में नामित किया गया ।शेष कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष और महामंत्री परस्पर सहमति से करेंगे ।इस अवसर पर हरदीप सिंह, राकेश भारद्वाज ,चंद्र प्रकाश शर्मा, महेश दास अग्रवाल, राजकुमार सिंघल , हरिश सेठी, राकेश वशिष्ठ ,त्रिलोचन सिंह, डॉक्टर श्यामपुरी ,नरेंद्र कुमार दीक्षित , अशोक कुमार गौतम जीवनलाल साहू तरसेम महाराज विदेश कुमार राकेश कुमार अग्रवाल एडवोकेट राकेश गुप्ता एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद अशोक कुमार गर्ग किशन सिंह योगेंद्र सिंह सुरेश कुमार अग्रवाल अशोक गिरी मुकेश भार्गव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.