बड़े पर्दे पर नजर आएंगी हरिद्वार की बाल कलाकार आदिया अग्रवाल, नारी संघर्ष पर बनी मूवी ‘ढाई आखर ‘आज हुई है रिलीज।

मनोरंजन सम्मान हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार, 22 नवम्बर। उत्तरी हरिद्वार की बाल कलाकार आदिया अग्रवाल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ढाई आखर में बड़े पर्दे पर अभिनय करती नजर आएंगी। फिल्म के लाइन प्रोडयूसर भूपतवाला निवासी पुरूषोत्तम अग्रवाल एवं रेनू अग्रवाल की पुत्री आदिया अग्रवाल साध्वी आनन्द ज्योति पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा हैं। नारी संघर्ष पर आधारित फिल्म ढाई आखर में आदिया अग्रवाल ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही मृणाल कुलकर्णी की पोती का किरदार अदा किया है। कबीर कांबिनेशन निर्मित फिल्म में मृणाल कुलकर्णी के अलावा हरीश खन्ना भी मुख्य भूमिका में हैं। उत्तराखंड फिल्म प्रोडक्शन द्वारा फिल्म की शूटिंग हरिद्वार और कनखल में की गयी है। फिल्म को प्रवीण अरोड़ा ने निर्देशित किया है। संदीप यादव ने कैमरामैन की भूमिका अदा की है। लाईन प्रोड्यूसर पुरुषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहद ही खास है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फिल्मी कलाकारों एवं फिल्म निर्माताओं को प्रदेश में आमंत्रित कर रहे हैं। ढाई आखर देश के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आदिया अग्रवाल का अभिनय दर्शकों को अवश्य ही पसंद आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.