उत्तराखंड में बड़े स्तर पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले हुए, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती का स्थान लेंगे वरुण चौधरी।

उत्तराखंड प्रशासन
Listen to this article

हरिद्वार नगर आयुक्त वरुण चौधरी, दयानंद सरस्वती महाप्रबंधक जीएमवीएन बने मुकेश ।उत्तराखंड शासन की ओर से प्रदेश में बड़े स्तर पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिसमें 17 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों के साथ एक आईआरटीएस अधिकारी शामिल है। वरुण चौधरी को नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार और दयानंद सरस्वती को महाप्रबंधक जीएमवीएन बनाया गया है इन तबादलों में कई आईएएस और पीसीएस अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें पहाड़ की तरफ भेजा गया है।

निकाय चुनाव से Uttarakhand में चली तबादला एक्सप्रेस, IAS और PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

अपनी नवीन तैनाती पर सभी अधिकारी तत्काल ज्वाइनिंग करने के आदेश दिए गए है. बता दें 2 दिसंबर को नगरपालिकाओं और नगर निकायों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उससे पूर्व इन तबादलों का होना माना जा रहा था. अब शासन के द्वारा एक लिस्ट जारी की गई है.

ये है तबादला सूची

IAS मनुज गोयल को MNA देहरादून से  हटाया गया  और अपर सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया

IAS संदीप तिवारी को सीडीओ नैनीताल से हटाया गया , MD KMVN बने रहेंगे

IAS वरुण चौधरी को नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार बनाया गया

IAS अभिनव शाह को सीडीओ चमोली बनाया गया

IAS नंदन कुमार को सीडीओ पिथौरागढ़ बनाया गया

IAS दिनेश साशनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की बनाया गया

IAS दीपक सैनी को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मसूरी बनाया गया

पीसीएस अशोक कुमार पांडे को सीडीओ नैनीताल बनाया गया

पीसीएस ललित नारायण मिश्र को अपन निदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून की दी गई जिम्मेदारी 

पीसीएस श्याम सिंह राणा को अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया

पीसीएस वीर सिंह बुदियाल को अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बनाया गया

पीसीएस अनिल गरब्याल को महाप्रबंधक उत्तराखंड परिवहन निगम बनाया गया

पीसीएस दयानंद सरस्वती को GM गढ़वाल मंडल विकास निगम बनाया गया

IAS आशीष भटगाई को निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर के अतिरिक्त प्रभार हटाया गया

PCS भवन सिंह चलाल को निदेशक मंडी परिषद रुद्रपुर की दी गई जिम्मेदारी 

पीसीएस राजकुमार पांडे डिप्टी कलेक्टर चमोली बनाया

पीसीएस रविंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया

पीसीएस अनिल शुक्ला डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग बनाया गया

IAS  वरुणा अग्रवाल को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा बनाया

IAS अनामिका को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया

IAS आशीष कुमार मिश्रा डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ बनाया गया

पीसीएस स्मिता परमार को 
उपसचिव उत्तराखंड सूचना आयोग बनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published.