केदार नाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत का निधन, अंतिम संस्कार कल किया जाएगा।

Dehradun उत्तराखंड
Listen to this article

केदार नाथ घाटी की विधायक श्रीमती शैला रानी रावत का मंगलवार रात देहरादून के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रही थी यह खबर उनकी पुत्री ऐश्वर्या रावत ने दी है, उनका अंतिम संस्कार कल अगस्त मुनि में किया जाएगा।विधायक शैलारानी दो दिन से मैक्स अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं। रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर के बाद हुई सर्जरी के बाद से वह उभर नहीं पाई थी। वर्ष 2017 में विस चुनाव प्रचार के दौरान शैलारानी रावत गिर गई थीं,जिससे उन्हें आंतरिक चोट आई थी। चोट से मांस फटने के कारण उन्हें कैंसर भी हो गया था। करीब तीन वर्ष तक चले इलाज के बाद वह स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटी और फिर से राजनीति में सक्रिय हो गईं।कुछ माह पूर्व ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ की सीढ़ियों से गिरने के कारण उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था। परिजनों द्वारा उन्हें हायर सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई, पर वह सफल नहीं हो पाईं। दो दिन से वह जिंदगी और मौत की जंगलड़ रही थीं।एक शिक्षिका के रूप में शिक्षक राजनीति से शुरुआत कर उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। कांग्रेस नेत्री के रूप में पारी शुरू करने के बाद पहले ब्लॉक प्रमुख फिर जिला पंचायत अध्यक्ष बनी और उसके बाद वे एक बार कांग्रेस से और एक बार भाजपा से विधायक बनी। शैला रानी रावत का जन्म 7 जनवरी 1956 को, टिहरी गढ़वाल में हुआ। इनका विवाह भिकोना, जिला चमोली निवासी गजेन्द्र सिंह रावत से हुआ। विवाह के उपरांत ये अपने पति के साथ अगस्त्यमुनि नगर में बस गई और हरीश रावत की सरकार के दौरान कांग्रेस में हुई बगावत के समय शैलारानी भी पार्टी के नौ वरिष्ठ विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गईं। विधायक शैलारानी रावत अगस्त्यमुनि के सुप्रसिद्ध स्कूल अगस्त्य चिल्ड्रेन ऐकेडमी की संस्थापक थी, सबसे पहले क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाने के बाद आप मन्दाकिनी विकासखण्ड की ब्लॉक प्रमुख बनी। इसके बाद जिलापंचायत सदस्य और फिर केदारनाथ विधायक के तौर पर कांग्रेस और भाजपा दोनो के टिकट पर चुनाव लडा और जीती।
स्व० श्रीमती शैलारानी रावत के पार्थिव शरीर को आज 10 जुलाई को
पिनाकल रेजीडेंसी राजपुर रोड देहरादून आवास पर ले जाया जाएगा ।
4:00 बजे सांय: भाजपा जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा आयोजि की जाएगी
कल 11 जुलाई को स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में श्रद्धांजलि एवं शोक सभा के उपरांत
स्व० विधायक जी की अंतिम इच्छानुसार त्रिवेणी घाट विद्यापीठ गुप्तकाशी कालीमठ रोड में विधिवत अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.