गूलर पावकी देवी मार्ग पर वाहन दुर्घटना में श्यामपुर ऋषिकेश के बारात में गए तीन युवकों की दुखद मृत्यु।

उत्तराखंड दुर्घटना

गहरी खाई में गिरी बरातियों की स्कार्पियो,तीन की मौत,2 गंभीर रूप से घायल।श्यामपुर ऋषिकेश के बारातियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर बताए जा रहे हैं।

शादी समारोह में शामिल होने जा रहा स्कॉर्पियो वाहन (UK-07AC 3409) गहरी खाई में गिर गया, दुर्घटना में  तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई । वाहन सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। हादसा गूलर पावकी देवी मार्ग पर देर रात हुआ है।

घायलों की पहचान निखिल रमोला और तनुज पुंडीर निवासी श्यामपुर के रूप में हुई है। जबकि मृतकों की पहचान विमल कंडियाल, राहुल कलूड़ा और आशीष कलूड़ा निवासी श्यामपुर के रूप में हुई है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद उनकी टीम ने खाई में उतरकर घायलों को बाहर निकाला है। जबकि मृतकों के शव निकालकर पुलिस के हवाले किए हैं।

मुनिकीरेती थाना पुलिस पंचायतनामा और पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद जहां शादी समारोह की खुशियों ने खलल पड़ा, वहीं मृतकों के घर कोहराम मच गया है। भाई दूज से पहले इन तीन युवकों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक बुधवार को गुमानीवाला से एक बारात नरेंद्र नगर विकासखंड के नाई गांव गई थी। इसी बारात में शामिल पांच युवक एक स्कार्पियो वाहन से जा रहे थे। वाहन गूलर से करीब 18 किमी पहले कुंडिया गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में सवार एक युवक ने दुर्घटना की जानकारी फोन से अपने दाेस्त को देने के साथ ही लोकेशन भी भेजी। इसके बाद उस युवक का मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया। दोस्त की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। अंधेरा होने से रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कतें आईं,वहीं अब पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

मृतक⤵️

  1. विमल कण्डियाल, पुत्र स्व. सूरवीर सिंह कण्डियाल, उम्र 31 वर्ष।
  2. राहुल कलुड़ा, पुत्र स्व. रुस्तम सिंह कलुड़ा, उम्र 23 वर्ष।
  3. आशिष कलुड़ा, पुत्र श्री राजकुमार कलुड़ा, उम्र 26 वर्ष।
    (सभी निवासी श्यामपुर, ऋषिकेश)

घायल⤵️

  1. निखिल रमोला, पुत्र श्री अनिल रमोला, उम्र 21 वर्ष, निवासी श्यामपुर ऋषिकेश।
  2. तनुज पुंडीर, उम्र 26 वर्ष, निवासी श्यामपुर ऋषिकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *