क़ल  बंद होंगे केदारनाथ धाम और यमनोत्री धाम के क़पाट, इस वर्ष रिकॉर्ड साढ़े सत्रह लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन।

चार धाम यात्रा

भगवान श्री केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर करभैयादूज पर सुबह 8:30 बजे बंद होंगे.यमुनोत्री धाम के कपाट भी गुरुवार को ही दोपहर 12:30 बजे बंद हो जाएंगे। केदारनाथ धाम पर इस वर्ष की अंतिम संध्या आरती के समय हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।


इस साल भयानक प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद करीब 50 लाख श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी कम नहीं है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी 6 लाख पार है. हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हो चुके हैं और वहां दर्शन करने के लिए इस बार करीब पौने 3 लाख श्रद्धालु पहुंचे.
बाधाओं के बावजूद 21 अक्टूबर 2025 तक यमुनोत्री धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 6,44,366 पहुंच गई. अकेले अक्टूबर महीने के 21 दिनों में ही 40,227 श्रद्धालु यमुनोत्री धाम पहुंचे.

रुद्रप्रयाग जिले में स्थित भगवान श्री केदारनाथ धाम प्रभु शिव का धाम है. हर बार यहां बाकी तीनों धामों से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे हैं. 21 अक्टूबर 2025 तक बाबा केदार के धाम केदारनाथ में 1,745,065 श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच चुके हैं. 1 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच 1,49,080 भक्त बाबा केदार के दर्शन करने केदारपुरी पहुंचे हैं.श्री बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने जानकारी देतें हुए बताया कि जितने भी श्रद्धालु इस बार चार धाम यात्रा के लिए उन्होंने बिना किसी असुविधा के सभी धामों के दर्शन किए.हेमंत द्विवेदी ने कहा कि अगले साल 2026 में ज़ब चार धाम यात्रा ज़ब शुरू होंगी तों श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा.



:इस यात्रा सीजन अब तक भू वैकुंठ धाम बद्रीनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 15,24,942 है. ये आंकड़ा 21 अक्टूबर शाम तक का है. अगर अक्टूबर महीने की बात करें तो 1 से 21 अक्टूबर के बीच बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 113,103 रही. श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बचा है तो यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा भी इस बार कहीं ज्यादा होने की उम्मीद है.
इस तरह चारों धामों और हेमकुंड साहिब पहुंचे कुल तीर्थ यात्रियों की संख्या की 4,946,576 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *