महिला चिकित्सालय में 01अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक चलने वाले डायरिया अभियान/कार्यशाला का शुभारम्भ मदन कौशिक ने किया

शिक्षा स्वास्थ्य हरिद्वार

आज दिनांक 01अगस्त 2025 को जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में डायरिया को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  विधायक मदन कौशिक रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख अधीक्षक डॉ आर बी सिंह सर ने की संचालन दिनेश लखेडा ने किया।


     कार्यक्रम में  विधायक मदन कौशिक का स्वागत प्रमुख अधीक्षक डा आर बी सिंह और डा राजेश गुप्ता द्वारा बुके देकर किया गया और माननीय विधायक द्वारा कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, विधायक जी द्वारा बच्चों को ओ आर एस और जिंक की टेबलेट का वितरण किया गया।
     माननीय विधायक मदन कौशिक जी द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि स्वास्थ्य सेवाओं को और भी अधिक सुदृढ़ बनाया जा रहा है मेडिकल कॉलेज की ओ पी डी शुरू होने पर रोगियों को और चिकित्सा सुविधा मिलेगी ।
    प्रमुख अधीक्षक डा आर बी सिंह सर, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा राजेश गुप्ता, निदेशक ग्रेड डा संदीप निगम सर ने माननीय विधायक मदन कौशिक जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डायरिया अभियान  01अगस्त से15 सितंबर 2025तक चलाया जाएगा इस बीच बच्चों को जिला महिला, मेला चिकित्सालय में ओ आर एस, और जिंक की टेबलेट का वितरण भी किया जायेगा ।
   डा आर बी सिंह सर ने कहा कि माननीय विधायक  से चिकित्सालय महिला चिकित्सालय और मेला चिकित्सालय में शिफ्ट करने पर भी उनके द्वारा सहमति व्यक्त की गई है इस संबंध में कार्य प्रगति पर है।
   वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप निगम और डा शशिकांत ने कहा कि कमजोर और कुपोषित बच्चों को डायरिया बहुत जल्द हो जाता है कोशिश करें कि बाहर का दूध और बोतल से दूध नहीं पिलाएं मां बच्चे को अपना ही दूध पिलाए तो डायरिया का खतरा कम हो जाता है उन्होंने यह भी बताया डायरिया से बच्चों की मृत्य दर तीसरे नंबर पर है इसलिए बाहरी चीज बच्चों को न खिलाकर घर का खाना खिलाएं डायरिया से जल्द ठीक होने में बच्चों को ओ आर एस, और जिंक की टेबलेट काफी अच्छा काम करती हैं बच्चा जल्द स्वस्थ्य होता है।
डा शशिकांत ने बताया कि ओ आर एस की खोज भी बंगाल के चिकित्सक द्वारा की गई थी और इसके बाद से आज तक ओ आर एस से लाखों बच्चों की जान बचाई जा चुकी है।
   डायरिया कार्यशाला अभियान में विधायक मदन कौशिक, पार्षद सचिन कुमार, डा आर बी सिंह, डा राजेश गुप्ता,डा संदीप निगम, डा एस के सोनी, डा शशिकांत, डा यशपाल तोमर, डा निकिता, एस पी चमोली, सुनीता शर्मा, कीर्ति, धीरेन्द्र सिंह, दिनेश लखेड़ा, माधुरी रावत, राहुल टांक, मुकांशी, राहुल यादव, पंकज जैन, नाथी राम, अभिषेक, मधु,सीमा, अजीत रतूड़ी, आदर्श, रमाशंकर सुरेश रोशनाबाद नर्सिंग कॉलेज के जी एन एम, इंटर्न, फार्मेसिस्ट इंटर्न इत्यादि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *