हरिद्वार के सर्वानंद घाट पर आज एक चेंजिंग कैबिन के अंदर सीसी कैमरा मिलने पर यात्रियों ने हल्ला मचा दिया। दिल्ली से आए यात्रियों का एक दल आज दोपहर सर्वानंद घाट पर स्नान कर रहा था।इसी दौरान जब दल की एक महिला कपड़े बदलने गई तो उसने चेंजिंग कैबिन में कैमरा लगा देखकर शोर मचा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैमरे को कब्जे में ले लिया। खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने बताया कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि कैमरा कब और किसने लगाया हालांकि यात्रियों ने इसको लेकर कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। वहीं गंगासभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने तीर्थ की मर्यादा की दृष्टि से इसे गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि घटना के संदर्भ में गंगा सभा भी यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील के साथ प्रशासन से मांग करती है कि घाटों पर बने चेंजिंग कैबिनों के आसपास नशेड़ी, फक्कड़ों व अवांछनीय लोगों को न फटकने दे तथा इस घटना में शामिल दोषियों का पता लगाकर उन्हें दंडित करे जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।