स्पर्श गंगा कार्यालय पर आज दस दिवसीय निशुल्क समर कैंप का सफलतापूर्वक समापन हुआ ,स्पर्श गंगा के प्रणेता डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और राष्ट्रीय संयोजिका डॉ आरुषि निशंक द्वारा स्पर्श गंगा अभियान को चलाया गया l
आज समापन दिवस पर नन्हे बच्चों द्वारा डांस की सुंदर सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लग दिए l सभी प्रतिभागी बच्चो ने कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ प्रस्तुति दी ।
स्पर्श गंगा की समन्वयक एवम समाजसेवी श्रीमती रीता चमोली , श्रीमती विमला ढोंढियल, श्रीमती रजनी वर्मा,श्रीमती प्रीति गुप्ता ,श्रीमती रेणु शर्मा ,श्रीमती मनु रावत ,श्रीमती रीमा गुप्ता द्वारा बच्चो का उत्साहवर्धन के लिए प्रशस्ति पत्र दिए गए l
समर कैंप में बच्चो नै योगा, डांस , आर्ट एंड क्राफ्ट , कपड़े की कतरनो से ज्वैलरी बनाना और नॉन फायर फूड बनाना सीखा l
स्पर्श गंगा टीम का मुख्य उद्देश्य है बस्ती के बच्चो को उनकी रुचिनुसार विभिन्न क्षेत्रों प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाना और उनको उनकी प्रतिभा की पहचान करवाना है क्योंकि ये बच्चे राष्ट्र का भविष्य है इसलिए बच्चो में राष्ट्र प्रेम, पर्यावरण संरक्षण एवम स्वच्छता की भावना बचपन से ही सीखनी चाहिए l
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के सानिध्य में स्पर्श गंगा टीम 2009 से गंगा की स्वच्छता के लिए काम कर रही है l
रिद्धि राजवंश और कनक आत्रे ने नन्हे बच्चों को डांस का कार्यशाला देकर स्पर्श गंगा टीम का बहुत सहयोग किया।
विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए प्रवेश गुप्ता , शौर्य गुप्ता और मनप्रीत द्वारा भी इस समर कैंप में सहयोग किया गया l