हरिद्वार में शिव विश्राम ग्रह के बाहर दुकान पर कांवड़ भेष धारी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ का वीडियो वायरल, हरिद्वार पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत मे लिया।

Police अपराध कांवड़ यात्रा हरिद्वार

हर की पेड़ी क्षेत्र शिव विश्राम ग्रह अपर रोड में कांवड़ की भेष में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ का वीडियो वायरल हो रहा है।  बताया जा रहा है कि शिव विश्राम गृह के बाहर चश्में व अन्य समान की दुकान पर एक कांवडिये ने कोई समान उठाकर चलता बना। जिसको व्यापारी ने पकड लिया। जिससे नाराज कांवडिया उस वक्त तो वहां से चला गया। लेकिन कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ वहां पर पहुंचा और दुकान में जमकर तोडफोड की, कांवडियों के गुस्से को देखकर व्यापारी अपनी जान बचाकर दुकान छोड़ कर भाग गया।

https://youtube.com/shorts/WDCSbKu40mY?si=uFmkzO0KROaDpZjL


बताया जा रहा हैं कि कुछ दुकानदारों ने कांवडियों को रोकने का प्रयास भी किया। आरोप हैं कि कांवडियों ने एक व्यापारियों के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें एक व्यापारी के सिर पर काफी चोट आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक कांवडियों मौके से जा चुके थे। बताया जा रहा हैं कि अपर रोड स्थित करोडीमल धर्मशाला के बाहर भी इन्ही कांवडियों ने एक दुकानदार की दुकान से कुछ समान उठा लिया था।

उक्त प्रकरण में हरिद्वार पुलिस द्वारा 02 आरोपियों को हिरासत में लेते हुए BNSS की धारा 126, 135, 170 के तहत कार्यवाही की गई।
नाम पता पकड़े गए अभियुक्त

1- मुकेश उर्फ झण्डू पुत्र ओमप्रकाश  निवासी -सरकारी अस्पताल फतेहाबाद थाना -सदर हरियाणा उम्र -34वर्ष
2-  मुकेश उर्फ काणा पुत्र ओमप्रकाश निवासी- सरकारी अस्पताल फतेहाबाद थाना -सदर हरियाणा उम्र -20वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *