अगर कल देहरादून जाने का कार्यक्रम है तो सोच समझ कर जाएं, देहरादून जाने के इन मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।

Police उत्तराखंड राष्ट्रीय
Listen to this article

कल 9 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू देहरादून दौरे पर रहेंगी जिसके चलते देहरादून पुलिस द्वारा जारी यातायातडायवर्जनप्लान

दिनांक 09/11/2023 को VVIP_भ्रमण के दृष्टिगत डायवर्जन का समय – प्रातः 05:00 से रात्रि 23:00 बजे तकभारीवाहनोंहेत

नेपाली फार्म से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन लालतप्पड पर रोके /डाइवर्ट किए जाएंगे, कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा ।

इसी प्रकार ऋषिकेश की ओर से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन रानीपोखरी पर रोके /डाइवर्ट किए जाएंगे, कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा ।

कारगी चौक से समस्त भारी वाहन दूधली रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे ।

पोंटा / विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर नयागांव चौकी पर रोके / डायवर्ट किये जायेंगे ।

असुविधा से बचने के लिए ऋषिकेश की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन रानीपोखरी से थानो मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल पर जा सकेंगे ।

इसी प्रकार हरिद्वार की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन दुधली मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे ।

दिनांक 09/11/2023 को प्रातः समय 07.00 बजे से 12.00 बजे🔹 तक न्यू कैन्ट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, रेसकोर्स आदि क्षेत्रों में संचालित वाहनों के डायवर्जन के साथ ही अल्प समय के लिए यातायातकोरोका_जायेगा ।

देहरादूनपुलिस ने अपील / अनुरोध किया है

सभी वाहन चालक / स्वामियों से अनुरोध / अपील है कि उपरोक्त तिथि को उपरोक्त मार्गों का प्रयोग कम से कम करें, असुविधा से बचने के लिए लिंक मार्गों का प्रयोग किये जाने के साथ ही दुपहिया वाहनो का प्रयोग करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.