देवीलाल की अद्वितीय सेवा को हरिद्वार पुलिस ने किया सम्मानित ,
देवीलाल गाँव वालों और पुलिस के बीच सेतु का कार्य किया। ग्राम सुरक्षा व्यवस्था के आधार स्तंभ ग्राम चौकीदार देवीलाल ने अपने जीवन के कई दशक पुलिस विभाग और समाज की सेवा की।
कुंवाहेड़ी गाँव कोतवाली मंगलौर, गुरुकुल नारसन चौकी क्षेत्र के निवासी 111 वर्षीय देवीलाल ने कठिन परिस्थितियों, बदलते समय और सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और सतर्कता के साथ निभाया।
उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के दौरान और उसके बाद ग्राम चौकीदार के रूप में ग्राम और पुलिस विभाग के बीच मजबूत सेतु का कार्य किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, उन्हें पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर विवेक कुमार प्रभारी निरीक्षक मंगलौर शांति कुमार गंगवार, चौकी प्रभारी नारसन हेमदत्त भारद्वाज तथा समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया।हालाँकि पुलिस विभाग द्वारा उनके पौत्र को ग्राम प्रहरी नियुक्त किया गया है, फिर भी देवीलाल आज भी पुलिस विभाग से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर उन्होंने गुलामी के दौर के अनुभव साझा करते हुए भावुक होकर कहा-“आजादी की कीमत केवल वही जानते हैं जिन्होंने गुलामी का दौर देखा है।”
111 वर्ष की आयु में भी उनकी सेवा भावना सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
हरिद्वार पुलिस विभाग और ग्रामवासियो दोनों ने देवीलाल के योगदान के प्रति हृदय से कृतज्ञता प्रकट की हैं


