सरकार ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कई स्थानों के नाम बदले।

Dehradun उत्तराखंड प्रशासन
Listen to this article

खानपुर होगा श्री कृष्णपुर, गाजीवाली- आर्य नगर ,मियांवाला → रामजीवाला, सुल्तानपुर पट्टी → कौशल्यापूरी ,धामी सरकार ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कई स्थानों के नाम बदले।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में स्थित विभिन्न गांवों, ब्लॉकों और सड़कों के नाम बदलने की घोषणा की। यह नामकरण भारतीय संस्कृति, विरासत और जनभावनाओं के अनुरूप किया गया है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह निर्णय लोगों की भावनाओं और देश के महान व्यक्तित्वों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा, “इन नए नामों से लोगों को भारतीय संस्कृति और इतिहास से जुड़े महापुरुषों से प्रेरणा मिलेगी।”

स्थानों के नए नामों की सूची⤵️

हरिद्वार जिले के ब्लॉकों के नाम परिवर्तन

भगवानपुर ब्लॉक
बहादराबाद ब्लॉक
नारसन ब्लॉक
खानपुर ब्लॉक
रुड़की ब्लॉक
रुड़की नगर निगम

वर्तमान नाम प्रस्तावित नया नाम⤵️

औरंगजेबपुर- शिवाजी नगर
गाजीवाली- आर्य नगर
चांदपुर- ज्योतिबा फुले नगर
मोहम्मदपुर जट- मोहनपुर जट
खानपुर कुर्सली- अंबेडकर नगर
इदरीशपुर- नंदपुर
खानपुर- श्री कृष्णपुर
अकबरपुर फाजलपुर- विजयनगर
आसफनगर- देवनारायण नगर
सलेमपुर- राजपूताना शूरसेन नगर

देहरादून नगर निगम एवं अन्य क्षेत्र:⤵️

मियांवाला → रामजीवाला
पीरवाला → केसरी नगर
चांदपुर खुर्द → पृथ्वीराज नगर
अब्दुल्लापुर → दक्षनगर
नैनीताल जिले के स्थानों के नाम परिवर्तन
नवाबी रोड → अटल मार्ग
पनचक्की से आईटीआई मार्ग → गुरु गोवलकर मार्ग

उधम सिंह नगर जिले के स्थानों के नाम परिवर्तन⤵️

नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी → कौशल्या पूरी
मुख्यमंत्री ने बताया कि यह फैसला ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के स्थानों को उनके मूल भारतीय नामों से जोड़ने के लिए लिया गया है। साथ ही, यह देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.