विक्की राणा अध्यक्ष, चेतन प्रकाश सचिव और मोहित कुमार चुने गए मां भागीरथी ई ऑटो रिक्शा एसोसिएशन भीमगोड़ा के कोषाध्यक्ष।
मां भागीरथी ई ऑटो रिक्शा एसोसिएशन भीमगोडा के चुनाव में अध्यक्ष पद पर विक्की राणा अध्यक्ष, चेतन प्रकाश सचिव पद और मोहित कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए। चुनाव अधिकारी युवराज सिंह, मनीष खैरवाल, संजय संतोषी और राजा कश्यप की देखरेख में संपन्न हुए चुनाव में अभिषेक चौहान सह सचिव, दाताराम व अमित राणा सदस्य निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विक्की राणा ने कहा कि सभी को साथ लेकर एसोसिएशन के सदस्यों के हित में कार्य करेंगे। इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अमित गुप्ता, पार्षद सूर्यकांत शर्मा, आशु कंडवाल, सुमित बंसल, राजेश अग्रवाल, निश,ु रमेश यादव, अजय, छत्रपाल, बालकनाथ, आदित्य, अनिकेत गिरी, वंश राजा, रामेश्वर शर्मा, सुरजीत, सुरेंद्र, धर्मवीर, जॉनी, चंदन, हिमांश,ु सनी, दीपू, गोपाल, अंकुश, नितिन, विकास, प्रमोद पाल, सुशांत शर्मा, सचिन, अरुण, अजय, गोलू, विशाल, रवि, विजय आदि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।