हरिद्वार पुलिस ने आज अलसुबह से ही युद्ध स्तर पर चलाया अभूतपूर्व सत्यापन अभियान, सोते से उठाकर पूछा “नाम क्या है? कहां के रहने वाले हो?”
पूरे जनपद में मचा हड़कंप, हजारों के विरुद्ध एक साथ हुई कार्रवाई
कप्तान के आदेश पर लगभग 1000 से अधिक पुलिस कर्मियों द्वारा 6800 से अधिक लोगों का किया सत्यापन, 44 लाख से अधिक का हुआ जुर्माना”
अभी तक के सबसे बड़े सत्यापन अभियान के दौरान ड्रोन कैमरे से भी रखी गई संदिग्ध गतिविधियों पर नजर
आपराधिक गतिविधियों की आशंका के मद्देनजर किया जा रहा गैर प्रांत के लोगो का पूरा डाटा तैयार
“हम एक पूरा डाटाबेस तैयार कर रहे हैं यह एक बड़ी और जटिल प्रक्रिया है जिसमें थोड़ा समय लगेगा, समय-समय पर ऐसी कार्रवाई चलती रहेंगी :: एसएसपी हरिद्वार”
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आज तड़के घने अंधेरे से उजाले तक पूरे जिले में युद्ध स्तर पर सत्यापन अभियान की कार्रवाई की गई।
प्रत्येक थाना स्तर पर अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कस्बा, मोहल्ला, गलियों, खेत-खलिहान में औचक तरीके से घूमघूम कर किरायेदारों, कर्मचारीयों व घरेलू नौकरों का डोरटू_डोर सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं उनके मकान-मालिकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई।
अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा कुल 6840 लोगो का सत्यापन करते हुए उनकी व्यक्तिगत जानकारी को परखा।
अचानक इतने बड़े स्तर पर हुई कार्रवाई से सभी भौंचक रह गए। मीडिया कर्मियों ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से जानकारी ली। मीडिया से बातचीत के दौरान तक 34 लाख से अधिक के चालान हो चुके थे जो सभी थानों से डाटा कलेक्ट करते हुए लगभग 44 लाख से अधिक के हो चुके हैं। मकान मालिकों द्वारा बिना सत्यापन के किराएदारों को रखने वाले ऐसे 434 मकान मालिकों का चालान करते हुए माननीय न्यायालय से 44,66,000/- का जुर्माना किया गया एवं कमियां पाए जाने पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कुल 150 का चालान करते ₹ 63250/- की धनराशि का जुर्माना किया गया।
यह अपने आप में 1 दिन में की गई बड़ी कार्रवाई है,