लक्ष्मी वाला टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित ओवर लोड डंपर ने 03 कारों में टक्कर मारी।

Dehradun दुर्घटना

देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा, एक अनियंत्रित डम्फर ने मारी कारों को टक्कर,

लच्छी वाला टोल प्लाजा पर हुआ बड़ा हादसा।

डंफर ने 3 कारों को मारी पीछे से टक्कर।

एक कार हुई बुरी तरह से चकनाचूर होकर कार और खंबे के बीच फंसी।

बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर 02 की मौत की सूचना है।

डोईवाला कोतवाली पुलिस मौके पर राहत बचाव कार्य जारी।

SDRF टीम भी मौके पर पहुंची।

कार में फंसे लोगों को निकालने में जुटी पुलिस।

रेत से भरे ओवर लोड तेज रफ्तार डंपर ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर।

भारी पुलिस बल ने दो गाड़ियों को बाहर निकाला।

एक गाड़ी अभी भी ट्रक के नीचे दबी है कई लोगो के हताहत होने की खबर।

SDRF द्वारा मशीन से कटिंग करके दबी गाड़ी को बाहर निकालने किया जा रहा है प्रयास।

Leave a Reply

Your email address will not be published.