भगत सिंह चौक पर दो कारें कूड़े में लगी आग की चपेट में आकर धू-धू करके जलने लगी।

दुर्घटना हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार के भगत सिंह चौक पर दो कारें कूड़े में लगी आग की चपेट में आ गयी और दोनों कारें धू धू करके जलने लगी।

घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों समेत मैकनिंक ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए दमकल विभाग को सूचना दी गयी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भगत सिह चौक के समीप कार मैकेनिक के वर्कशॉप के सामने सड़क किनारे खड़ी दो कारे वहां लगे कूड़े के ढेर में लगी आग की चपेट में आ गयी। बताया जा रहा हैं कि देखते ही देखते आग की चपेट में आने से कार धू धू कर जलने लगी। घटना को देखकर क्षेत्र में हडकम्प मच गयां। मैकेनिंक समेत आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की विकरालता को देखते हुए दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना पर दमकल विभाग की गाडी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा हैं कि दोनों कारे मैकेनिक के गैराज पर मरम्मत के लिए आयी हुई थी और कूडे में लगी आग की चपेट में आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.