दीपोत्सव कार्यक्रम को देखते हुए पूरे हरिद्वार क्षेत्र को 9 जोन में बांटा गया, देखिए क्या है वाहनों के लिए रूट और पार्किंग प्लान।

पर्व, त्यौहार और मेले हरिद्वार
Listen to this article

कल 11.11. 2024 को हरिद्वार में गंगा जी के विभिन्न घाटों पर दीपोत्सव आयोजित किया जा रहा है, उनमें भाग लेने आने वालों के लिए और विभिन्न क्षेत्रों में भीड़भाड़ और गाड़ियों के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन ने यातायात प्लान जारी किया है जिसमें पूरे क्षेत्र को 9 जोनों में बांटा गया है। उनमें विभिन्न वाहनों के लिए रूट प्लांन और पार्किंग प्लान जारी किया गया है।

VVIP के आने का मार्गः गुरुकुल कांगड़ी भल्ला कालेज स्टेडियम सिंहद्वार शंकराचार्य चौक डैमकोठी

2- भल्ला कालेज स्टेडियम शंकराचार्य चौक जयराम मोड़ भीमगौड़ा हरकी पैड़ी

VVIP प्रोग्राम प्रथम- की पार्किंग व्यवस्था/रुट प्लान सभी लक्सर रुड़की- जगजीतपुर से आने वाले वाहनाबस सिंहद्वार-ऋषिकुल अन्दर- पी०एन०बी० बैंक भल्ला कालेज स्टेडियम सर्विस रोड़ पार्किंग।

2- भल्ला कालेज प्रोग्राम में आने वाले दुपहिया वाहन भल्ला कालेज के मैदान में पार्क किये जायेगें-

VVIP प्रोग्राम द्वितीय-

VVIP के आने का मार्गः 2- भल्ला कालेज स्टेडियम शंकराचार्य चौक जयराम मोड भीमगौडा हरकी पैड़ी

VVIP वापसी का मार्गः हरकी पैड़ी से भीमगौड़ा बैरियर जयराम मौड सातऋषि से देहरादून

हरिद्वार नगर क्षेत्र के समस्त गंगा घाटों पर दीपोत्सव हेतु पार्किंग/रुट व्यवस्था निम्नवत रहेगी-

* जोन प्रथम- हरकी पौड़ी के अन्तर्गत आने वाले घाटों कांगड़ा घाट), मालवीय द्वीप चाट, महिला घाट, ब्रहमकुण्ड घाट, अस्थि प्रवाह घाट पर दीपोत्सव हेतु आने वाले वाहनों की पार्किंग (- पंतल्लीप पार्किंग एवं चमगादड़ टापू पार्किंग में होगी।

रुट रुड़की- लक्सर हरिद्वार से जोन प्रथम में आने वाले वाहन हाईवे से होकर जयराम मोड़ से वाये पंतद्वीप पार्किंग एवं चमगादड़ टापू में पार्क किये जायेगे (वापसी मार्ग भी यही होग
जोन द्वितीय- सुभाष घाट के अन्तर्गत आने वाले घाटो नाईसोता घाट), सुभाष घाट, कुशा घाट, गणेश्वर घाट, हनुमान घाट, विष्णु घाट, विरला घाट, गणेश घाटपर दीपोत्सव हेतु आने वाले ( बाहनों की पार्किंग रोडीबेलवाला मैदान में होगी

रुट- रुड़की हरिद्वार से जोन प्रथम में आने वाले वाहन-लक्सर अलकनंदा से प्रशासनिक मार्ग होते हुये रोहीबेलवाला मैदान में पार्क होगे वापसी मार्ग रोड़ीवेलवाला अलकनंदा से बैरागी मोड- शंकराचार्य चौक होते हुये वापसी करेगें-

* जोन तुतीय विवेकानन्द घाट के अन्तर्गत आने वाले घाटो चमगादड़ टापू घाट), भीमगौड़ा पुल के नीचे घाट, सर्वानन्द घाट, पन्तद्वीप घाट, विवेकानन्द घाट, शिव घाट, गौ घाटपर दीपोत्सव हेतु ( आने वाले वाहनों की पार्किंग- सर्वानन्द घाट, चमगादड़ टापु, वी०आई०पी० घाट के सामने लकड़ बस्ती, पन्तद्वीप पार्किंग में होगी

रुट रुड़की हरिद्वार से जोन प्रथम में आने वाले वाहन हाईवे से होकर जयराम मोड से लक्सर बाये पंतद्वीप पार्किंग एवं चमगादड़ टापू के अलावा सर्वानन्द घाट पार्किंग में पार्क किये जायेगेवापसी)- (मार्ग भी यही होगा

* जोन चतर्थ अलकनन्दा घाट के अन्तर्गत आने बाले घाटो रोडीबेलवाला घाट), अलकनन्दा घाट, ओमपुल घाट, डामकोठी-1 घाट पर दीपोत्सव हेतु आने वाले वाहनों की पार्किंग (- रोड़ीबेलवाला मैदान एवं गढ्‌ढा पार्किंग में होगी

रुड़की हरिद्वार से जोन प्रथम में आने वाले वाहन लक्सर अलकनंदा से प्रशासनिक मार्ग होते हुये रोडीवेलवाला गढ्‌ढा पार्किंग मैदान में पार्क होगे वापसी मार्ग रोडीवेलवाला अलकनंदा से बैरागी मोड- शंकराचार्य चौक होते हुये वापसी करेगें
जोन पंचम- बैरागी कैम्प घाट के अन्तर्गत आने वाले घाटी बैरागी कैल्प घाट), दिव्याम घाट, काली मंदिर घाट, नक्षत्र वाटिका घाटपर दीपोत्सव हेतु आने वाले वाहनों की पार्किंग ( बैरागी कैम्प पार्किंग में होगी।

रूट-रुड़की लक्सर हरिद्वार से आने वाले वाहन शंकराचार्य चौक से बैरागी कट से दाहिने बैरागी पार्किंग में पार्क किये जायेगे। वापसी बैरागी पार्किंग से शंकराचार्य चौक से होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे

* जोन षष्ठम मायापुर घाट के अन्तर्गत आने वाले घाटों अमरापुर घाट, कश्यप घाट, विश्वकर्मा घाट, सतनाम साक्षी घाट, गुरुकुल कागड़ी के सामने घाट, जटवाड़ा पुल घाटपर दीपोत्सव हेतु आने ( वाले वाहनों की पार्किंग हरिराम इण्टर कालेज पार्किंग, ऋषिकुल मैदान, निर्मलबाग पार्किंग, जटवाड़ा पुल पार्किंग में होगी।
अन्य घाट ज्वालापुर / रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत

* जोन सप्तम -रानीपुर के अन्तर्गत आने वाले घाटी बैराज कालोनी घाट), मालवीय घाट, ऋषिकुल विद्यापीठ घाट, श्रीराम घाट, गोविन्दपुरी घाटपर दीपोत्सव हेतु आने वाले वाहनों की पार्किंग ( ऋषिकुल मैदान में होगी।

* जोन अष्ठम-ज्वालापुर के अन्तर्गत आने वाले घाटों प्रेमनगर घाट), चौ० चरण सिंह घाट, सिंहद्वार घाट, अवधूत मण्डल घाट, जटवाड़ा पुल घाट पर दीपोत्सव हेतु आने वाले वाहनों की पार्किंग सिंचाई ( विभाग की नहर पटरी एवं जटवाड़ा पुल पार्किंग में होगी। 9-जोन नवम चडीदेवी के अन्तर्गत आने वाले घाटों पर दीपोत्सव हेतु आने वाले वाहनोंकी पार्किंग नीलधारा पार्किंग में होगी। (नमामि गंगे घाट)

भारी वाहनों हेतु यातायात प्लान

दीपोत्सव कार्यक्रम में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 10 बजे से नगर क्षेत्र में प्रतिबन्धित रहेगा।

दीपोत्सव कार्यक्रम में भारी वाहनों का रोकने के लिये निम्नलिखित स्थानों को चिन्हित किया गया है, जिससे शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद की ओर से जाने वाले भारी वाहनों को चिहियापुर व कागडी
पार्किंग में पार्क किये जायेगे।
रुड़की की ओर से हरिद्वार आने वाले भारी वाहनों को कोर कालेज के पास हाईवे पर टूक ले-बाई तथा सर्विस रोड पर व ख्यात्ति ढाया (बहरादराबाद) के पास खड़ा किया जायेगा।

• लक्सर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को फेरुपुर चौकी के सामने सरकारी इण्टर कॉलेज के मैदान तथा जगजीतपुर चौकी के पास पार्क कराया जायेगा।

देहरादून व ऋषिकेष की ओर से आने वाले भारी वाहनों को नेपाली फार्म रायवाला में पार्क कराया जायेगा।

नोट- रुड़की लक्सर की तरफ से आने वाले स्वयं सेवको स्कूली बच्चो के वाहनो को । ऋषिकुल मैदान में पार्क किया जायेगा। प्रत्येक बस में स्ट्रीकर लगे होगें व उसमें जोन अंकित किया जाना अनिवार्य है।

दीप महोत्व में आने वाले अधिकारी/पदाधिकारियो के वाहनो की पार्किंग सीसीआर में की जायेगी।
बेरियरो का विवरण-

निम्न सभी बैरियरो पर समय 12.00 बजे से ई-रिक्शा का संचालन पूर्णतः प्रतिबन्धित होगा-

1. बाल्मिकी चौक बैरियर

2. गुरुद्वारा बैरियर (विल्केश्वर के पास)

3. पोस्ट ओफिस तिराहा

4. अपर रोड बैरियर

5. रामप्रसाद गली बैरियर

6. सुखीनदी वैरियर

7. जयराम आश्रम बैरियर

8. जयराम मोड बैरियर

9. आर०टी० ओ० चौक बैरियर

10. चण्डीचौक वैरियर

11. शिवमूर्ति चौक बैरियर

12. देवपूरा चौक बैरियर

13. अग्रसैन चौक बैरियर

ई-रिक्शा प्रतिबन्धित क्षेत्र

निम्न क्षेत्रो में दिनांक 11.11.2024 को समय 10.00 बजे प्रातः से कार्यक्रम समाप्ति तक ई- रिक्शा पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

1- सूखी नदी सूखी नदी भीमगौड़ा बैरियर हरकीपैड़ी अपररोड़ पोस्ट आफिस-बाल्मिकी

चौक- शिवमूर्ति चौक- देवपुरा चौक

2- मेला अस्पताल-बाल्मिकी चौक

3-चण्डीघाट चौक- ललतरौपुल

4-तुलसी चौक – रेलवे स्टेशन

5-शंकराचार्य चौक-तुलसी चौक देवपूरा चौक

6-जयराम मोड़-भीमगौड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published.