सोमवती अमावस पर्व पर लाखों ने हरिद्वार में गंगा जी में डुबकी लगाई, बहुतों ने पितृ तर्पण भी किया।

धार्मिक पर्व, त्यौहार और मेले हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार में आज सोमवती अमावस्या पर उम्मीद से अधिक श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे।

आमतौर पर बड़े मेलों के बाद आने वाले पर्व फीके रहते हैं लेकिन सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने पहुंच जाते हैं इस बार भी कल शाम से ही बड़ी संख्या में यात्रियों का हरिद्वार पहुंचना जारी था। रात होते होते हरिद्वार के सभी धर्मशाला होटल फुल हो गए थे पार्किंग भी भर गई थी ।

सोमवती अमावस पर जम्मू कश्मीर से सर्वाधिक यात्री हरिद्वार आते हैं वह सिलसिला इस बार भी जारी रहा । श्रद्धालु तड़के सुबह ही गंगा स्नान करने के लिए विभिन्न घाटों पर पहुंचने लगे थे। बताया जा रहा है कि एक अनुमान के अनुसार दोपहर तक करीब आठ लाख श्रद्धालु गंगा में डुबकियां लगा चुके थे।आज पूरे दिन अमावस्या होने से स्नान जारी रहा। भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने पहले से ही ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया था पुलिसकर्मी सारा दिन व्यवस्था बनते दिखाई दिए।सोमवती को पित्र पूजा की दृष्टि से विशेष माना जाता है। इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कर्मकांड भी कराते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.