उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में 1 और 2 सितंबर को खटीमा और मसूरी गोलीकांड में शहीद हुए उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानी मंच हरिद्वार द्वारा प्रेमनगर आश्रम के घाट पर राज्य आंदोलनकारियों ने दीपदान कर अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की राज्य आंदोलनकारी सुरेंद्र सैनी ने कहा कि शहीदों के बलिदान और 42 से अधिक शहादतों के बाद उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हुई है उत्तराखंड राज्य के लिए जिन आन्दोलनकारियों ने अपनी शहादतें दी हैं उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता वो अमर हैं उन्हें हमेशा उत्तराखंड राज्य की जनता और राज्य आंदोलनकारी याद करते रहेंगे।
दीपदान और श्रृद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मुकेश जोशी, प्रमोद कुमार डोभाल, एस पी बोंठियाल,मणीकान्त शर्मा जगदीश रावत, सतेन्द्र रावत, उदय सिंह रावत, प्रतिमा बहुगुणा, सरोज बहुगुणा, भगवान जोशी, सुरेन्द्र सैनी, रमेश रतूड़ी, अनुज कोठियाल, आनंद मणी नौटियाल, राकेश कोठियाल ने अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की ।