आज मौसम विभाग ने पांच दिन का पूर्वानुमान जारी किया,प्रदेश में हल्की से भारी वर्षा की सम्भावना।

उत्तराखंड मौसम एवं जलवायु
Listen to this article

आज 26 अगस्त जन्माष्टमी के दिन पहाड़ों में भारी बारिश की संभावना है वहीं मैदानी जनपद में कहीं-कहीं हल्की-फुल्की से मध्यम बरसात हो सकती है ।मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी पांच दिन के मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार आज 26 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उधम सिंह नगर और हरिद्वार में हल्की से मध्यम वर्षा के अनुमान के साथ मौसम का येलो अलर्ट ही दिया गया है।आने वाले समय में वर्षा की तीव्रता हल्की हो जाएगी।
पिछले 24 घंटे में जाखनीधर, जॉली ग्रांट प्रताप नगर,यमकेश्वर,सहस्त्रधारा में अच्छी बारीश हुई, वहीं हरिद्वार कोटद्वार श्रीनगर आदि में मामूली वर्षा दर्ज की गई।जो इस प्रकार है जामजाखणीधार-38.0, जौलीग्रांट-33.5, प्रतापनगर-30.0, यमकेश्वर-27.0, सहस्त्रधारा_आईटीआई-25.0, विकास नगर-15.5, मुखिम-14.0, ऋषिकेश (नीलकंठ)-12.0, कनाताल-10.5, चकराता-9.0, यूकॉस्ट-9.0, भरसार- 6.5,चमोली-5.5,मोहकमपुर-4.5,पौड़ी-4.0,हाथीभड़कला-4.0,पुरोला-3.0,रानी_चौरी-3.0,चन्द्र बदनी-2.5,नई टेहरी-2.5,ऋषिकेश-2.0,घाट-1.5,आशारोड़ी-1.0,श्रीनगर_आर्ग- 1.0, कोटद्वार-1.0, मालदेवता-1.0, कीर्तिनगर-0.5, हरिद्वार-0.5, जसपुर-0.5, पिथौरागढ_केवीके-0.5।

Leave a Reply

Your email address will not be published.