नानकमत्ता में बाइक सवार दो बदमाशों ने डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गोलियां मारकर हत्या कर दी, घटना सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हुई।

Police अपराध उत्तराखंड
Listen to this article

आज गुरुवार सुबह-सुबह उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में बाइक सवार दो बदमाशों ने डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह पर गोलियां बरसा दी। बाबा को घायल अवस्था में खटीमा स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमलावर दोनों बदमाश बाइक पर आए थे और फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गए।यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः 6 बजे के लगभग बाइक पर सवार दो युवक डेरा कार सेवा में पहुंचे और बाबा तरसेम सिंह पर फायरिंग कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर घटनास्थल के पास पहुंचे सेवादार घायल बाबा को खटीमा स्थित अस्पताल ले गए। उन्हें तुरंत खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

चिकित्सकों के अनुसार उन्हें तीन गोलियां लगी हैं जिसमें एक पेट एक कलाई और एक हाथ में लगी है। फिलहाल इस वारदात के बाद पुलिस अब आरोपियों की पहचान में जुट गई है इधर इस वारदात के बाद मौक़े पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। घटना से आक्रोशित सिख समाज के लोगों का कहना है कि एक सेवाकार बाबा की उनके ही डेरे पर आकर खुलेआम हत्या कर देना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द दोषी हथियारों को पकड़ कर न्याय दिलाया जाए। वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज एवं प्रत्यक्ष दर्शियों के बयान के आधार पर हत्यारों की पहचान कर रही है, जिसके लिए स्थानीय लोगों एवं आम जनता से भी मदद की अपील की जा रही है।

 पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड  अभिनव कुमार ने कहा कि नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह जी की हत्या की घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। घटना का शीघ्र अनावरण कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे ,।पुलिस जांच में जुट गयी और उम्मीद जताई है कि हत्यारे जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.