. हरिद्वार पुलिस ने कुछ लोगों द्वारा तालाब में डूबने से एक युवक की मृत्य सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही फेक न्यूज का खंडन करते हुए यह अपील की है माधोपुर गांव में कल एक युवक की मृत्यु के मामले को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा मॉब लिंचिंग, मारपीट आदि से मृत्यु होना प्रचारित कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।
जो असत्य एवं भ्रामक है
पुलिस ने कहा है कि उक्त युवक पुलिस की गौवंश स्क्वाड टीम से बचने के लिए स्कूटी छोड़कर भाग कर तालाब में कूद गया था, अभी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट नही आई है।
उपरोक्त घटना पर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा घटना को समुदाय विशेष से जोड़कर सोशल मीडिया पर गलत जानकारी देते हुए भ्रामक पोस्ट की गई है।
सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट व उपरोक्त घटनाओं के संदर्भ में हरिद्वार पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली गंगनहर में प्रभावी धाराओं में 03 अभियोग दर्ज किये गए हैं।
हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील केसाथ चेतावनी देते हुए कहा है कि बिना सत्यता जाने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न भेजें अन्यथा आपके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी और आप भी कानूनी कार्रवाई का हिस्सा बनेंगे।