बीती रात उत्तराखंड में यहां लगे भूकंप के झटके।

Dehradun आपदा उत्तराखंड
Listen to this article

रविवार देर रात को देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र देहरादून में पांच किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप रात करीब नौ बजकर 56 मिनट पर आया। यह छोटी श्रेणी का भूकंप है इसलिए इसका प्रभाव ज्यादा महसूस नहीं किया गया और ना ही किसी किस्म की हानि का समाचार मिला है। जिला प्रशासन की ओर से यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के हवाले से जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि भूकंप करीब 05 किलोमीटर की गहराई में आया है और इसका केंद्र रामगढ़ रेंज के पास बताया जा रहा है।एसडीआरएफ कंट्रोल रूम ने भूकंप के बाद की स्थिति सामान्य बताई है।भूविज्ञानियों के मुताबिक देहरादून जिला भूकंप के अति संवेदनशील जाने 04 और 05 के अंतर्गत आता है। इस लिहाज से यहां इस तरह के छोटे झटके महसूस किया जाना सामान्य बात है। लेकिन, इस क्षेत्र में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है। ऐसे में भूकंपरोधी तकनीक से भवन निर्माण पर बल दिया जाना जरूरी है। क्योंकि, इस तरह के जोन में कभी भी बड़े भूकंप आने की आशंका हमेशा बनी रहती है।

1 thought on “बीती रात उत्तराखंड में यहां लगे भूकंप के झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.