खड़खड़ी क्षेत्र में पानी बहाली के लिए किया जा रहा प्रयास आंशिक तौर पर सफल रहा पाइप तो जुड़ गए लेकिन लीकेज की समस्या से प्रेशर नहीं बन पा रहा। 29 जून को बाघरो में आए सैलाब से खड़खड़ी क्षेत्र को पानी की सप्लाई देने वाला पाइप टूट कर बह गया था ,जिस कारण 4 दिन क्षेत्र में पानी नहीं आया और लोग सड़कों पर आ गए थे ।
https://youtube.com/shorts/HDP_PZjp3Vk?si=9sjTqLdiIVy1lm50
कल क्षेत्र के अनेक लोगों जिसमें गुलशन नैय्यर, सुभाष कपिल अनुज गुप्ता तुषार कपिल ,नारायण, अंगद सिंह ,राहुल ,दिलीप,हर्ष आदि सम्मिलित थे,ने अधिशासी अभियंता से मुलाकात की तो उन्होंने आश्वासन दिया की पाइप जोड़ने का काम किया जाएगा और जब तक काम पुरा नहीं होगा तब तक काम चलता रहेगा ऐसा हुआ भी रात 12:00 बजे के बाद भी पाइप जोड़ने का काम चला रहा इस दौरान निवर्तमान पार्षद अनिरुद्ध भाटी महावीर वशिष्ठ महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सेठी, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष तुषार कपिल, भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर, लखन चौहान, हरपाल सिंह,गणेश दत्त , चिराग आदि सहित अनेक आम और खास लोग उपस्थित रहे। अब कुछ लीकेज की समस्या रह गई है संभावना है कि लीकेज को आज बंद करके जलापूर्ति सामान्य रूप से बहाल हो जाएगी।