हाथरस के सिकंद्राराऊ में आज दोपहर सत्संग में मची भगदड़ में अबतक 100 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने सौ लोगों की मौत की पुष्टि अबतक कर दी है।
सत्संग खत्म होने पर श्रद्धालुओं को रोककर पहले साकार हरि बाबा के काफिले को वहां से निकाला जा रहा था। उतनी देर तक वहां अनुयायी गर्मी और उमस में खड़े रहे। बाबा के काफिले के जाने के बाद जैसे ही श्रद्धालुओं को जाने के लिए कहा गया वहां भगदड़ मच गई।
गर्मी, उमस और भीड़ में दम घुटने से अनुयायी वहीं बेहोश होकर गिर गए। बताया जा रहा है कि हादसे में अब तक 120 लोगों की मौत की हो चुकी है। जबकि 100 लोगो के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा चुके हैं। सत्संग में करीब पचास हजार श्रद्धालु मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है और दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए अनुदान की घोषणा की है