हरिद्वार में रात्रि में हुई भारी बारिश,उत्तराखंड में हरिद्वार सहित कई स्थानों पर मौसम का ओरेंज अलर्ट तथा इन 06 जिलों में रेड अलर्ट जारी

उत्तराखंड मौसम एवं जलवायु हरिद्वार
Listen to this article
हरिद्वार में रात्रि में भारी बारिश हुई जिससे अनेक स्थानों पर जलभराव हो गया। आज भी मौसम का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।इसके साथ ही उत्तराखंड में मंगलवार को अनेक स्थानों पर भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और विभिन्न इलाकों में जलभराव और अन्य समस्याएं सामने आईं। राज्य में बुधवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है और राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश और कुछ स्थानों पर बहुत भारी से भारी बारिश की संभावना के संबंध में लाल चेतावनी (कार्रवाई करें) जारी की है।
वहीं मौसम विभाग ने हरिद्वार, देहरादून, पौडी, टिहरी और चमोली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा / गरज के साथ बिजली गिरने / बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बारिश की संभावना के संबंध में एक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कुमाऊं में अल्मोडा, पिथोरागढ़ और उधमसिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि कुमाऊं के इन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने/बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बारिश होने की संभावना है। आज रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश / गरज के साथ बिजली गिरने / तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना के संबंध में एक पीला अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के इन जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.