आज हरिद्वार के कांग्रेसजनों ने पूर्व राज्य मंत्री व प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल के नेतृत्व में उत्तराखंड में बदहाल हो रही स्वास्थ्य व शिक्षा के खिलाफ उत्तराखंड के स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के खिलाफ शंकर आश्रम चौक पर जमकर प्रदर्शन किया तथा मंत्री का पुतला भी दहन किया।इस पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि डॉ धन सिंह रावत जैसा हठधर्मी व्यक्ति उन्होंने आज तक नहीं देखा।कल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह ने जब देहरादून में डॉ धन सिंह रावत के खिलाफ कल धरने का आयोजन किया तो इस व्यक्ति ने पुलिस भेज कर सबको हिरासत में ले लिया।यह व्यक्ति आम जनमानस को भी अपनी बात नहीं रखने देते।
पूर्व जिला अध्यक्ष विकास चौधरी व पूर्व राज्य मंत्री नईम कुरैशी ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य का स्तर दिन प्रतिदिन गिर रहा है आम जनमानस को सरकारी अस्पतालों में धक्के खाने पड़ रहे हैं मजबूर होकर ईलाज के लिए प्राइवेट डॉक्टर के पास जाना पड़ रहा है।
पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि यदि हरिद्वार की बात करें तो जिला चिकित्सा में जहां 8 डॉक्टर ओपीडी में बैठते थे वहां अब सिर्फ एक डाक्टर तैनात है।कई बार इस बारे में मंत्री से मिलने की कोशिश की परंतु यह मंत्री किसी की बात सुना नहीं चाहते।
पूर्व महिला जिला अध्यक्ष विमला पांडे व पूर्व पार्षद अशोक शर्मा ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य के साथ शिक्षा का स्तर भी नहीं है सरकारी स्कूलों की ईमारते गिरने को तैयार हैं। वहां शिक्षक नहीं है।सारी योजनाओं को ठिकाने लगाया जा रहा है।कागजों पर ही सारी योजनाएं चल रही हैं सरकार आंखें बंद करके बैठी है।उन्हें कोई इन बातों से सरोकार नहीं है।कार्यक्रम में पूर्व युवा जिला अध्यक्ष रवीश भटीजा,यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल,दिनेश पुंडीर, कैलाश प्रधान, आकाश बिरला,विनोद कशचप,मेहरबान खान,तहसील अंसारी, प्रदीप अग्रवाल,जफर अब्बासी,सुनील कुमार,सत्येंद्र वशिष्ठ,वसीम सलमानी,शाहनवाज कुरैशी,हरद्वारी लाल,सोनू लाला, नवाज अब्बासी,नमन अग्रवाल,कार्तिक शर्मा,विक्की ठाकुर, वीरेंद्र भारद्वाज, देवेश गौतम,समर्थ अग्रवाल,आसिफ मंसूरी,रईस अब्बासी,दानिश अंसारी, बीपी चौहान, इमरान सलमानी, कलाम खान, सोनू जाटव,विपिन चौहान,सुनील साहू, राघव गुप्ता आदिअनेक सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।