स्वामी राम जी आश्रम रानी गली भोपत वाला में गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।https://youtu.be/41k5SuPPyAk?si=kqchjAxwtR6tCUJM
स्वामी श्री राम जी महाराज की स्मृति में उनके शिष्य स्वामी श्री सर्वेश्वर मुनि जी महाराज के सौजन्य से गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम हुआ जिसमें विभिन्न प्रदेशों के भक्त आश्रम में पहुंचे ,
हां कार्यक्रम का 19 जुलाई से श्री रामायण के अखंड पाठ के साथ आरंभ हुआ, 20 जुलाई को रामायण पाठ के समापन के साथ प्रसाद वितरण हुआ और 21 जुलाई को प्रातः 7:00 बजे से ही गुरु पूजा आरंभ हो गई ।
भक्तों ने स्वामी राम जी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके उत्तराधिकारी स्वामी सर्वेश्वर मुनि जी महाराज का पूजन किया। गुरु पूजन के उपरांत आश्रम में ही संतों का भंडारा आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में संतों ने भाग लिया और उसके बाद दूर-दूर से आए गुरु भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। गुरु महिमा का बखान करते हुए स्वामी सर्वेश्वर मुनी जी ने कहा कि बिना गुरु के जीवन का कल्याण संभव नहीं है,उनके गुरु श्री राम जी महाराज वेद और धर्म शास्त्रों के ज्ञाता थे, भगवान के साकार रूप की उपासक थे वे तो यहां तक कह रहे थे की भगवान ने स्वयं उनके गुरु के रूप में अवतार लिया था।