हरिद्वार के शांतरशाह में पीड़ित परिवार को सरकार निर्भया फंड से आठ लाख रुपए की मदद देगी।
पीड़ित परिवार से हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने मिलकर परिवार को पहला चैक सोंपा।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने मामले की जांच कर रहे अधिकारी से बात कर गहंता से जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वास्त किया कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान सांसद ने पीड़ित परिजनों को सहायता राशि का 412500 रुपये का चेक सौंपा। केंद्र पोषित निर्भया योजना के तहत पीड़ित परिवार को कुल 825000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। पहली किश्त के तौर पर सांसद ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि 412500 का चैक सौंपा। इस दौरान सांसद ने कहा की सहायता राशि की दूसरी किश्त जल्द जारी की जाएगी। उन्होने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ सरकार खड़ी है।
यह मामला पिछले कुछ दिनों से गर्माया हुआ था और विपक्ष इसको तूल देने में जुटा हुआ था।