कांवड़ यात्रा पीक की ओर पहुंचने लगी है ।आज 22 लाख कांवड़िए जल लेकर रवाना हुए, कांवड़ यात्रा आरंभ होने से अब तक 49 लाख से अधिक शिवभक्त गंगा जल लेकर हरिद्वार से रवाना हो चुके हैं। हरिद्वार में आज 70 हजार से अधिक छोटे बड़े वाहनों ने प्रवेश किया है। आज 06 लोगों को डूबने से बचाया गया। एक कांवड़िए को डूबने से बचाने के देखे वीडियो,_
. कांवड़ महायात्रा – 2024 में आज
दिनांक:- 26/07/24 को पिछले 24 घंटों ए
(कल 18:00 बजे से आज 18:00 बजे तक)
कांवड़ियों की सम्भावित संख्या :-
22,00,000 (22 लाख)
कांवड़ियों की प्रगतिशील संख्या- 49,40,000
आज जनपद में प्रवेश करने वाले कांवड़ वाहनों का विवरण- 70120
(क)- दोपहिया वाहन- 43041
(ख)- छोटे वाहन- 22387
(ग)- बड़े वाहन- 4692
कुल खोये श्रद्धालुओं की संख्या- 71
कुल पाये श्रद्धालुओं की संख्या- 64
कुल डूबने वाले श्रद्धालुओं की संख्याः- 07,
(बचाये गये-06, मृत्यु-00, लापता-01)
ऊपर वीडियो देखें,देखिए कांगड़ा घाट के पास किस प्रकार डूबते कांवड़िए को एसडीआरएफ के जवानों ने बचाया।