चार धाम यात्रा के लिए हरिद्वार में 4783 यात्रियों ने पंजीकरण कराया प्रशासन ने पंजीकरण के कांउटर बढ़ाए, ऋषिकुल में लगाए जाएंगे काउंटर।
चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत ऑफलाइन पंजीकरण हेतु प्रभारी जिलाधिकारी एवम मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने विभिन्न विभागों के कनिष्ठ सहायकों एवम कम्प्यूटर ऑपरेटरों की तैनाती की है।
उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा पंजीकरण हेतु यात्रियों के अत्यधिक मात्रा में आने के कारण व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए ऋषिकुल मैदान में 20 काउंटर स्थापित किए गए हैं, जिसमे विभिन्न विभागों के 20 क्लेरिकल स्टाफ की तैनाती 10 मई से 17 मई तक के लिए तत्काल प्रभाव से लगाई गई है। ज्ञात रहे दो दिनों से ऑफलाइन पंजीकरण के लिए पर्यटन विभाग परिसर में बने काउंटरों पर भारी संख्या में लोग आ रहे थे धूप में कई कई घंटे खड़े रहे थे, आज प्रशासन ने काउंटरों की संख्या बढ़ाकर राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। इधर आज चार धाम यात्रा के लिए कुल
4783 यात्रियों ने पंजीकरण कराया जिसमें
केदारनाथ धाम के लिए 1371
बद्रीनाथ धाम के लिए: 1290
गंगोत्री धाम के लिए: 1127 और
यमुनोत्री के लिए: 1095 ने पंजीकरण कराया है।