उत्तराखंड सरकार ने देर रात 23 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। हरिद्वार जनपद के भी अधिकारियों के स्थानांतरण हुए हरिद्वार को नए अधिकारी मिले रुड़की नगर निगम को लंबे समय बाद नगर आयुक्त मिला। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार,एडीएम प्रशासन हरिद्वार प्यारेलाल शाह को एडीएम उत्तरकाशी, डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार युक्ता मिश्र को उपसचिव सूचना आयोग, गोपाल सिंह चौहान को हरिद्वार से उत्तरकाशी, कुशम चौहान को हरिद्वार से पौड़ी, डिप्टी कलेक्टर सौरभ असवाल को चंपावत से हरिद्वार, जितेंद्र कुमार को अब डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार बनाया गया है। एडीएम पिथौरागढ़ शिवकुमार बरनवाल को सचिव बाल आयोग, सचिव सूचना आयोग अरविंद पांडे को एडीएम टिहरी, एडीएम टिहरी केके मिश्रा को एडीएम वित्त एवं राजस्व देहरादून के पद पर तैनाती दी गई है।रोडवेज के जीएम अनिल गब्र्व्याल को एडीएम पौड़ी, रजा अब्बास को बाध्य प्रतीक्षा से सचिव सूचना आयोग बनाया गया है। गौरव भटवाल को उधम सिंह नगर से देहरादून, नवाजिश खलीफ को उत्तरकाशी से नैनीताल श्रेष्ठ गुंसोला को पिथौरागढ़ से पौड़ी, प्रमोद कुमार को नैनीताल से बागेश्वर रेखा कोहली को नैनीताल से पिथौरागढ़ मोनिका को बागेश्वर से चंपावत राहुल शाह को नैनीताल से पिथौरागढ़ चतर सिंह चौहान को पौड़ी से उधम सिंह नगर भेजा गया है वहीं सोनिया पंत को डिप्टी कलेक्टर टिहरी गढ़वाल से हटकर परिवहन निगम का महा प्रबंधक बनाया गया है अपर निदेशक प्रशिक्षु प्रशिक्षण रिचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल बनाया गया है देखिए सूची